Manisha Rani- Abhishek Malhan Bond: अभिषेक मल्हान से अस्पताल मिलने पहुंची मनीषा रानी, बॉन्ड देख फैंस हुए भावुक

मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया.

मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
abhishek malhan and manisha rani

Manisha Rani- Abhishek Malhan Bond( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस ओटीटी 2 अब खत्म हो चुका है. शो के दूसरे सीजन में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने ग्रैंड फिनाले की रात ट्रॉफी जीती. हालाँकि, इंटरनेट अभी भी इस सीजन के कंटेस्टेंट के यादगार पलों भरा हुआ है. इस सीजन के टॉप 3 कंटेस्टेंट एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी थे. हालाँकि ग्रैंड फिनाले के लिए सभी प्रतियोगी सजे-धजे नजर आए, लेकिन अभिषेक मल्हान थोड़ी देर के लिए ही प्रेजेंट थे क्योंकि ग्रैंड फिनाले की सुबह उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. इवेंट खत्म होने के बाद वह उस रात अस्पताल लौट आए. 

मनीषा रानी अस्पताल में अभिषेक मल्हान से मिलने पहुंची

Advertisment

आज, मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया. कुछ ही घंटों पहले, डांसर ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह अभिषेक के अस्पताल के केबिन में एंट्री करती और उन्हें एक लंबा हग करती हुई दिखाई दे रही हैं. मनीषा रानी के पिता भी अपनी बेटी के साथ केबिन में करते हैं और अभिषेक के पिता का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. फिर मनीषा अभिषेक के पिता के पैर छूती हैं और उन्हें गले लगाती हैं. 

publive-image

मनीषा रानी ने वीडियो अपलोड करते हुए बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ का गाना 'तू ही यार' मेरा शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ एक हार्दिक नोट भी लिखा जिसमें बताया गया कि कैसे अभिषेक मल्हान के साथ उनकी दोस्ती ने उन्हें घर के अंदर रहने में मदद की. उन्होंने लिखा, "बीबी ओटीटी सीजन 2 का हीरो. ओय तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीता हो, लेकिन तूने पूरा इंडिया का दिल जीता है, और मेरे लिए तो तू हमेशा ही विनर रहा है. और बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया है." हमसे खास तेरे जैसा दोस्त मिला मुझे, अगर इस सीजन में तू नहीं होता तो मेरी यात्रा बहुत मुश्किल होती शायद, और उम्मीद है कि हमारी दोस्ती हमेशा ऐसे ही रहेगी शायद."

यह भी पढ़ें - Gadar 2 Success: 'गदर 2' की सक्सेस का सनी ने इस तरह मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल 

इस बीच, नेटिज़न्स अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के साथ मनीषा रानी की बॉन्डिंग पर वीडियो बनाने में बिजी हैं, जो इस सीजन के मेन एट्रैक्शन में से एक हैं. 

news-nation Manisha Rani Elvish Yadav bigg boss ott 2 Abhishek Malhan Bigg Boss OTT Season 2
Advertisment