बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने उठाए सवाल
शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में कोर्ट का फैसला, अगली सुनवाई 21 जुलाई को
Rajasthan: सिपाही का बेटा करता था विदेशी हथियारों की सप्लाई, AGTF कार्रवाई में सामने आया गोदारा गैंग कनेक्शन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद इस हाल में नजर आईं 'दयाबेन', तस्वीर देख फैंस हुए परेशान
'पाकिस्तान से आए आतंकियों को सेना खत्म करेगी', किश्तवाड़ एनकाउंटर पर विधायक शगुन परिहार का बयान
IND vs ENG: शुभमन गिल ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर
युवती ने चिम्पैंजी को कराया स्मोक, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद उदय सामंत का आया बयान, मराठी भाषा को लेकर ये कहा
अब सांपों का बढ़ने वाला है आतंक, समय रहते हो जाए सचेत

Bigg boss 16: राहुल वैद्य ने किया ट्वीट , बोले शालीन के लिए बुरा लग रहा है...

टीना और सुम्बुल ने शालीन से बजर नहीं दबाने के लिए कहा और उन्होंने बजर नहीं दबाया

टीना और सुम्बुल ने शालीन से बजर नहीं दबाने के लिए कहा और उन्होंने बजर नहीं दबाया

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
राहुल वैद्य

राहुल वैद्य( Photo Credit : social media)

बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जैसा कि हमने देखा कि कैसे टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. शालिन ने टीना को एलिमिनेशन से बचाने के लिए बजर दबाकर उसका साथ नहीं दिया.हाल ही में घर से बेघर हुई कंटेस्टेंट टीना शालीन को सच्चा दोस्त नहीं होने के लिए खरी-खोटी सुनाती नजर आईं. इसी बीच बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी राहुल वैद्य ने भी टीना की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी की और कहा कि कैसे उन्होंने सब कुछ 'मान लिया'. राहुल ने प्रतियोगी शालीन की स्पलिट पर्सनेलिटी पर टिप्पणी की और हाल के एपिसोड में उन्हें शालीन के लिए बहुत बुरा लगा.

Advertisment

 बिग बॉस 14 के पूर्व प्रतियोगी रहे राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुम्बुल, टीना और शालीन को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, उन्होंने पूरे एपिसोड को नहीं देखा है, लेकिन शो की कुछ झलकियां देखीं और महसूस किया कि टीना और शालीन का नाटक काफी दिलचस्प है. उन्होंने निमृत कौर अहलूवालिया पर सभी को 'गुमराह' करने का भी आरोप लगाया, जब टीना वीडियो में शालीन को बजर दबाने के लिए ना कहती दिख रही थी.राहुल ने ट्वीट किया, "जब टीना शालीन का ड्रामा हो रहा था तो निमृत अकेली लड़की थी जो हंस रही थी! वह इतनी खराब सिचुएशन में था, ऐसा व्यवहार निमृत के अलावा और कोई नहीं कर रहा था. अर्चना के पास 25 लाख खोने का दुख था लेकिन निमृत टीना की साइड ले रही थी, और वह हंस रही थी.

ये भी पढ़ें-Venkatesh B'Day: सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती को जन्मदिन पर इन सितारों ने किया विश

राहुल वैद्य ने किया अन्य ट्विट

 टीना और सुम्बुल ने शालीन से बजर नहीं दबाने के लिए कहा और उन्होंने बजर नहीं दबाया, जिसके बाद निमृत ने इस मुद्दे को घुमाने की कोशिश की ये कहते हुई कि टीना ने ना इसके लिए कहा, क्योंकि वह घर नहीं जाना चाहती थी, न कि इसलिए कि वो बजर न दबाएं. शालीन फेक है, लेकिन मुझे इस वक्त शालीन के लिए बुरा लग रहा है. वहीं राहुल यही नहीं रुके, उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में खुलासा किया कि वह बिग बॉस 16 में किसी भी स्पष्ट विजेता को नहीं देख सकते हैं क्योंकि हर कोई भ्रमित दिखता है लेकिन नए वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी विकास मनकतला घर में एक मजबूत खिलाड़ी प्रतीत होते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Shalin Bhanot bigg-boss-16 Rahul Vaidya tina dutta
      
Advertisment