/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/07/vikaas-95.jpg)
विकास मानकतला( Photo Credit : social media)
कलर्स का शो बिग बॉस (Bigg boss) इन दिनों खूब सूर्खियों बटोर रहा है. शो में कभी तकरार तो कभी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. साथ ही शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ नया ट्विस्ट आना वाला है. जी हां शो में एक्टर विकास मानकतला की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. ट्विटर पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया गया है. ट्विटर पर बिग बॉस से एक क्लिप साझा की गई है, जिसमें विकास मानकतला अपने दर्शकों को छोटा सा परिचय देते हुए दिखाई देते हैं. विकास कहते हैं, मुझे छोटी छोटी बातों पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है. आगे उन्होंने कहा, ''मुझे घंटा फर्क पड़ता है लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मुखौटा पहनने हुए लोग नहीं पसंद हैं. मैं किसी मंडली का हिस्सा होने नहीं जारा हूं. मेरा अगर कोई भी प्रतियोगी होगा तो वो सिर्फ मैं हूं.''
क्लिप को एक जबरदस्त कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया गया है. लिखा है, बिग बॉस हाउस में होने जा रही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री, क्या आप शो में नया चेहरा देखने के लिए उत्साहित हैं.पोस्ट शेयर होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. एक फैंन ने लिखा, 'ये तो लेफ्ट राइट शो में था. दूसरे ने लिखा, शो का दूसरा शालीन भनोट.
ये भी पढ़ें-Kartik Aryan: Akshay Kumar को कॉपी करते दिखें कार्तिक, Rohit Shetty ने दिया साथ
लेफ्ट राइट लेफ्ट से बनाई थी पहचान
विकास के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें टेलीविजन धारावाहिक लेफ्ट राइट लेफ्ट से नाम कमाया, जहां उन्होंने 2006-2008 तक कैडेट अमरदीप 'अमर' हुडा की भूमिका निभाई. पांच साल के ब्रेक के बाद, उन्होंने 2013 में ''मैं ना भूलूंगी'' के साथ अपनी वापसी की. उन्होंने ये है आशिकी, गुलाम, झांसी की रानी, लाल इश्क और नमः में भी एक्टिंग किया है. बिग बॉस के घर में फिलहाल, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान, अब्दु रोज़िक और अन्य प्रतियोगी हैं.
Bigg Boss house mein hone jaa rahi hai ek wild card entry. Are you excited to see a new face in the show? 😍
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri 10PM aur Sat-Sun 9PM, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot#BB16#BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia@chingssecret@myglammpic.twitter.com/mKK7lye1gT— Bigg Boss (@BiggBoss) December 7, 2022
Source : News Nation Bureau