Bigg Boss 16 : कंटेस्टेंट्स ने जब गेम के लिए दांव पर लगाई दोस्ती, सरेआम हुई 'बदनामी'!

बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss 16) चल रहा है, जिसमें आए दिन कंटेंस्टेंट्स के बीच का लड़ाई-झगड़ा, बॉन्डिंग और एलिमिनेशन देखने को मिलता रहता है. जो बिग बॉस के हर सीजन में देखने को मिलता है.

बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss 16) चल रहा है, जिसमें आए दिन कंटेंस्टेंट्स के बीच का लड़ाई-झगड़ा, बॉन्डिंग और एलिमिनेशन देखने को मिलता रहता है. जो बिग बॉस के हर सीजन में देखने को मिलता है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bigg boss 16 contestants fight

Bigg Boss 16 contestants fight( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss 16 contestants fight : बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss 16) चल रहा है, जिसमें आए दिन कंटेंस्टेंट्स के बीच का लड़ाई-झगड़ा, बॉन्डिंग और एलिमिनेशन देखने को मिलता रहता है. जो बिग बॉस के हर सीजन में देखने को मिलता है. इसी के साथ कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि कंटेस्टेंट्स की इमेज नेशनल टीवी पर तमाम लोगों के सामने तार-तार हो जाती है. ऐसा करते हुए कई बार कंटेस्टेंट्स अपनी दोस्ती तक को भूल जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस 16 के ही ऐसे मूमेंट्स के बारे में बताने वाले हैं, जब एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त के कैरेक्टर तक पर सवाल खड़ा कर दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Tina Datta ने Shalin Bhanot को लव-जोन से किया आउट और बना लिया भाई!

publive-image

प्रियंका चहर चौधरी- एमसी स्टैन
प्रियंका चहर चौधरी और एमसी स्टैन के बीच लड़ाई हो गई थी. जिस दौरान स्टैन ने प्रियंका पर गुस्सा करते हुए कहा था कि 'लगता है कि तुम्हारे लिए एक बॉयफ्रेंड काफी नहीं है. तुम्हें दो-दो बॉयफ्रेंड चाहिए.'

publive-image

सुंबुल तौकीर खान- शालीन भनोट- टीना दत्ता
सीजन में सुंबुल और शालीन भनोट के बीच नजदीकियां आ गई थी. हालांकि, टीना दत्ता ने दोनों के रिश्तो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि सुंबुल- शालीन के लिए इतनी पजेसिव हैं कि वह उन्हें किसी से बात तक नहीं करने देती हैं. 

publive-image

टीना दत्ता- श्रीजिता डे
टीना दत्ता और श्रीजिता के बीच भी लड़ाई देखने को मिली थी. श्रीजिता ने टीना को लेकर यहां तक कह डाला था कि उनकी वजह से कई घर टूटे हैं और यही वजह है कि वह आज तक सिंगल हैं. हालांकि, घर से बाहर आने के बाद श्रीजिता ने ये माना था कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. 

publive-image

शिव ठाकरे- शालीन भनोट
शिव ठाकरे और शालीन भनोट के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने शालीन को 'लड़कीबाज' तक कह डाला था. जिस पर शिव उनसे नाराज हो गए थे. दोनों की लड़ाई काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. 

publive-image

शालीन भनोट
शालीन भनोट की तो अक्सर किसी-न-किसी कंटेस्टेंट से लड़ाई हुई. यहां तक कि टीना और सुंबुल से दोस्ती को लेकर उनका काफी मजाक बना था. जिसके चलते ये मामला काफी चर्चा में रहा था. 

HIGHLIGHTS

  • 'बिग बॉस 16' में जब खेलते हुए लोग भूले दोस्ती
  • अपने ही दोस्त पर कंटेस्टेंट्स ने उठाई उंगली
  • कंटेस्टेंट्स का कैरेक्टर सरेआम हुआ तार-तार
Bollywood News bigg-boss-16 bigg-boss bollywood Bigg Boss 16 winner Bigg Boss 16 news Bigg Boss 16 contestants
      
Advertisment