सलमान खान ने बताया बिग बॉस 14 का अगले हफ्ते होगा फिनाले (Photo Credit: फोटो- @beingsalmankhan Instagram)
नई दिल्ली:
फेमस टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आने वाला है. 3 अक्टूबर से शुरू हुए बिग बॉस 14 का का फिनाले वीक अगले हफ्ते होने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड के वार एपिसोड में घर वालों के एक बड़ा झटका देने वाले हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. इस वीडियो में सलमान खान घोषणा करते नजर आ रहे हैं कि फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते है.
यह भी पढ़ें: कृति सैनन के संग सजेगी अक्षय की जोड़ी, 'बच्चन पांडे' की शूटिंग जनवरी से होगी शुरू
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान (Salman Khan) घरवालों से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि फिनाले वीक कब है? इस पर घर की सदस्य निक्की तंबोली जवाब देती हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में. इसके बाद सलमान धमाका करते हुए कहते हैं कि अब सीन पलटेगा और फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते हैं.'
यह भी पढ़ें: Birthday Special: एक्ट्रेस नहीं रियल हीरो बनना चाहती थीं यामी गौतम
View this post on Instagram
इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) यह भी बताते हैं कि अब घर में सिर्फ 4 सदस्य बचेंगे. बाकी का सफर यहीं पर खत्म हो जाता है. बिग बॉस के इस वीडियो से सभी हैरान हैं ऐसा बिग बॉस के आजतक के इतिहास में नहीं हुआ कि शो इतनी जल्दी खत्म हो जाएं. वहीं बिग बॉस 13 को तो दर्शकों की डिमांड पर कुछ हफ्तों के लिए आगे तक बढ़ा दिया गया था. अब हाल ही में रिलीज किए गए इस प्रोमो में दिखाई गई बात सच है या तो प्रैंक यह शो ऑन-एयर होने पर पता चलेगा. बता दें कि इस वक्त घर में कुल 9 सदस्य हैं जिनमें से 7 सदस्य नॉमिनेटेड हैं.