अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद शेयर किया वीडियो (Photo Credit: फोटो- @ashukla09 Instagram)
नई दिल्ली:
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से हाल ही में बाहर हुए अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) लोगों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद अदा कर रहे हैं. मंगलवार के बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) एपिसोड में मेकर्स ने एक बार फिर से पूरा सीन पलटते हुए और घरवालों को शॉक्ड कर दिया था. कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इस एपिसोड में घर से बाहर हुए थे. जिसके बाद दिखाया गया कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का पति के जाने पर रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: जैस्मिन और रुबीना दिलैक के बीच 'कैटफाइट' और बढ़ी
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में दिखाया गया कि घर में रुबीना अपने पति की फेवरेट टीर्शट को को गले से लगाकर खूब रोईं थीं. अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) घर से बाहर आने के बाद शेयर किये गए वीडियो में कह रहे हैं, 'आप सब ने तो कमाल ही कर दिया इतना सपोर्ट करके. मुझे तो आइडिया ही नहीं था अंदर कि आप सब दिन रात मेरे सपोर्ट में लगे हुए हैं. मेरे दोस्त, इंडस्ट्री में मेरे दोस्त, स्कूल फ्रेंड्स, कॉलेज फ्रेंड्स और फैमिली. अब आप सबको पता है क्या करना है, अब आपको रुबीना को सपोर्ट करना है. वह घर के अंदर अपनी जंग लड़ रही हैं. उन्हें सपोर्ट करना है.'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कपूर के पोते अरमान जैन को ED ने भेजा समन
बता दें कि बिग बॉस के घर से एक कंटेस्टेंट और बाहर करने की जिम्मेदारी कनेक्शंस के कंधों पर डाल दी गई थी. घर में आए मेहमानों विंदु दारा सिंह, राहुल महाजन, तोषी, जान कुमार सानू और जैस्मिन भसीन को उस एक कंटेस्टेंट का नाम लेना था जो घर से बाहर होने के लायक है. जिसके बाद सबसे ज्यादा अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का नाम सामने आया था. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना पहले दिन से साथ थे. अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने शो में आते हुए कहा था कि यह शो साबित करेगा कि हम जोड़ी के रूप में कितने मजबूत हैं. यह हमारे संबंधों की परीक्षा होगी. घर के अंदर अन्य 11 से 12 लोगों से निपटना एक चुनौती है. जैसे-जैसे बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे ही आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिल रही है.