/newsnation/media/media_files/2026/01/08/prince-narula-2026-01-08-18-44-17.jpg)
Prince Narula
Prince Narula Arrest: टीवी के पॉपुलर स्टार प्रिंस नरूला इन दिनों अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर कभी उनका लुक वायरल हो जाता है, तो कभी किसी बयान की वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं. इसी बीच अब प्रिंस नरूला का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. इस वायरल वीडियो में प्रिंस नरूला पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, इस पूरे मामले पर प्रिंस नरूला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो नचालिये जानते हैं आखिर क्या है ये मामला?
क्या सच में गिरफ्तार हुए प्रिंस नरूला?
वायरल वीडियो में प्रिंस नरूला को पुलिस अपने साथ ले जाती हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि कहीं एक्टर किसी मामले में गिरफ्तार तो नहीं हो गए. वीडियो तेजी से शेयर होने लगा और फैंस चिंता में पड़ गए. अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ चुकी है. बता दें Tellychakkar से बातचीत में प्रिंस नरूला ने साफ किया कि, “मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं. यह वीडियो एक ब्रांड शूट का हिस्सा है.” एक्टर की इस सफाई के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है और साफ हो गया है कि यह वीडियो महज शूटिंग के दौरान का था, न कि किसी असली घटना से जुड़ा.
बिग बॉस 9 के विनर हैं प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रियलिटी शोज के जरिए बनाई है. वह ‘बिग बॉस सीजन 9’ के विजेता रह चुके हैं, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था. यह सीजन साल 2015-16 में प्रसारित हुआ था. बिग बॉस के घर में प्रिंस ने अपनी मजबूत रणनीति, दमदार पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने फिनाले में ऋषभ सिन्हा और मंदाना करीमी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
🚨 BREAKING: Reports claim Prince Narula has been arrested by police after viral videos surfaced; no official confirmation yet.#princenarulapic.twitter.com/PoaMCsEiUT
— INSTA LAFDA | Gossip (@instalafda) January 8, 2026
ये भी पढ़ें: मनकीरत औलख ने बाढ़ पीड़ित खिलाड़ियों से किया वादा निभाया, गिफ्ट की महंगी कारें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us