कौन हैं Kalyan Padala? जो बने Bigg Boss Telugu 9 के विनर, रह चुके हैं भारतीय सेना का हिस्सा

Bigg Boss Telugu 9 Winner: बिग बॉस तेलुगू 9 की ट्रॉफी कल्याण पडला ने अपने नाम की है. ऐसे में जानते हैं, वो क्या करते हैं और उन्हें ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी मिली है.

Bigg Boss Telugu 9 Winner: बिग बॉस तेलुगू 9 की ट्रॉफी कल्याण पडला ने अपने नाम की है. ऐसे में जानते हैं, वो क्या करते हैं और उन्हें ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी मिली है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kalyan Padala

Kalyan Padala Photograph: (Biggbosstelugu (Instagram))

Bigg Boss Telugu 9 Winner: बिग बॉस के देशभर में करोड़ों फैंस है. हर कोई हर साल इसके नए सीजन का इंतजार करता है. कुछ समय पहले ही सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को उसका विनर मिला था और शो की ट्रॉफी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के नाम हुई थी. वहीं, अब बिग बॉस तेलुगू को भी उसके 9वें सीजन का विनर मिल गया है. इस साल की ट्रॉफी कल्याण पडला (Kalyan Padala) ने अपने नाम की है. ऐसे में अब हर कोई कल्याण के बारे में जानना चाह रहे हैं. तो चलिए जानते हैं, वो क्या करते हैं और उन्हें ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी मिली है. 

Advertisment

कल्याण पडला बने विनर

बिग बॉस तेलुगु 9 इस बार विनर कल्याण पडला (Kalyan Padala) बने हैं. कॉमनर बनाम सेलेब्रिटी थीम वाले इस सीजन में एक कॉमनर ने ट्रॉफी अपने नाम की है. इस दौरान शो के होस्ट नागार्जुन ने कल्याण की तारीफ करते हुए उनके संयम, अनुशासन और ईमानदार की सराहना की. वहीं, बता दें कि ट्रॉफी के साथ कल्याण को 35 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. वहीं, अन्य कंटेस्टेंट्स की बात करें तो तनुजा पुट्टास्वामी रनर-अप रही हैं. शो के दूसरे रनर-अप डेमन पवन रहे हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर इमैनुअल और पांचवें पर संजना गलरानी रही हैं. दूसरी ओर, डेमन पवन ने खुद ही शो से बाहर होकर 15 लाख रुपये जीते. 

कौन हैं कल्याण पडाला?

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से ताल्लुक रखने वाले कल्याण पडाला एक नॉर्मल परिवार में पले-बढ़े हैं. बचपन से ही पवन को  फिटनेस, खेल में इंटरेस्ट रहा है. यहीं वजह है कि बिग बॉस में आने से पहले कल्याण भारतीय सेनाम में रहे हैं. उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना पूरा किया. सेना में बिताया गया समय उनके व्यक्तित्व को मजबूत बना गया. सेना से बाहर आने के बाद कल्याण ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्हें पहली बार पहचान डिजिटल रियलिटी शो बिग बॉस अग्निपरीक्षा से मिली. इसके बाद उन्हें बिग बॉस तेलुगु 9 में एंट्री मिली और इसे जीतने के बाद अब उनकी नई जर्नी शुरू हो गई है. 

ये भी पढ़ें- आपस में भिड़े Gaurav Khanna और Farrhana Bhatt के फैंस, बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को बताया 'बार डांसर'

bigg boss telugu kalyan padala bigg boss 9 winner
Advertisment