Bigg Boss Tamil 9: टूट चुकी है 'बिग बॉस 9 तमिल' की विनर दिव्या गणेश की सगाई, 22 साल की उम्र में फेमस एक्टर संग खत्म हुआ था रिश्ता

Bigg Boss Tamil 9 Winner: बिग बॉस तमिल सीजन 9 की ट्रॉफी एक्ट्रेस दिव्या गणेश ने अपने नाम की है. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें-

Bigg Boss Tamil 9 Winner: बिग बॉस तमिल सीजन 9 की ट्रॉफी एक्ट्रेस दिव्या गणेश ने अपने नाम की है. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Divya Ganeshan

Divya Ganeshan Photograph: (Vijaytelevision-Divya Ganeshan)

Bigg Boss Tamil 9 Winner: रियलिटी शो बिग बॉस हिंदी भाषा में ही नहीं, अन्य राज्यों में भी धमाल मचा रहा है. अब ‘बिग बॉस तमिल सीजन 9’ को उसका विनर मिल गया है. एक्ट्रेस दिव्या गणेश (Divya Ganesh) ने अरोरा, सबरी और विकल्स विक्रम को हराकर कर सीजन 9 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है. 31 साल की दिव्या का पूरा फोकस उनके करियर पर है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब वो 22 साल की थी तो उनकी सगाई टूट गई थी. जी हां, चलिए बताते हैं दिव्या गणेश के करियर और लाइफ के बारे में-

Advertisment

कौन हैं दिव्या गणेश?

बिग बॉस 9 तमिल में दिव्या गणेश की  बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हुई थी और उनके लिए ये सफर काफी मुश्किल रहा. लेकिन सभी झगड़ों पार करते हुए एक्ट्रेस ने शो की ट्रॉफी उठाई और इसी के साथ उन्हें 50 लाख रुपये  भी दिए गए.   एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनका जन्म 12 सितंबर 1994 को हुआ था और वो तमिलनाडु के रामनाथपुरम में पली-बढ़ी हैं. फिर पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में सोचा और सालल 2015 में  तमिल सीरियल 'केलाडी कनमनी' से एक्टिंग में डेब्यू किया. उन्होंने 'विन्नैथांडी वरुवाया' और 'लक्ष्मी वंधाचु' जैसे कई फेमस शोज किए. लेकिन फिर उनकी लाइफ में एक टर्निंग पॉइंट आया.

22 साल की उम्र में टूट सगाई

दिव्या जब 22 साल की थी तो उनका रिस्ता फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर आरके सुरेश से हुआ था. दोनों की शादी होने वाली थी और सगाई हो चुकी थी. लेकिन साल 2017 में कुछ ऐसा हुआ कि इनका रिश्ता टूट गया. लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह तो सामने नहीं आई. फिर दिव्या ने अपना पूरा फोकस करियर पर किया और साल 2019 में उन्होंने तेलुगु टीवी में भी कदम रखा और 'भाग्यरेखा' 'सुमंगली', 'बाकियालक्ष्मी' और 'चेल्लम्मा' जैसे कई सफल  शोज किए. इससे एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हुई. साल 2022 में दिव्या ने   एक फिल्म तमिल फिल्म ‘अदंगथे’ से फिल्मों में भी डेब्यू किया था और अब वो बिग बॉस 9 की विनर बनी हैं.

ये भी पढ़ें- BO Collection: पहले वीकेंड पर ‘Rahu Ketu’ या 'Happy Patel', कौन सी फिल्म ने की ज्यादा कमाई?

Bigg Boss 'Bigg Boss Tamil Divya Ganesh
Advertisment