Bigg Boss OTT 3 का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें, जानें विनर को कितने लाख मिलेंगे?

'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले आप जियो सिनेमा प्रीमिय पर 2 अगस्त 2024 को देख सकते हैं. ये शो रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. वहीं, जिन दर्शकों के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं होगा तो वह शो नहीं देख पाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 3 Finalist

Bigg Boss OTT 3 Finalist

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: 'बिग बॉस ओटीटी 3' आखिरकार अब फिनाले पर पहुंच गया है.  जी हां जियो सिनेमा पर 2 अगस्त /की शाम को इस शो को अपना विनर मिल जाएगा. शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. इसमें सना मकबूल (Sana Makbul), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), सई केतन (Sai Ketan), नैजी (Naezy) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) का नाम शामिल है. चलिए बताते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले किस समय शुरू होगा. इसके साथ ही जानते हैं शो के विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और ट्रॉफी की खासिरयत...

Advertisment

'बिग बॉस ओटीटी 3' कब और कहां देखें

'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले आप  जियो सिनेमा प्रीमिय पर 2 अगस्त 2024 को देख सकते हैं. ये शो रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. वहीं, जिन दर्शकों के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं होगा तो वह शो नहीं देख पाएंगे. इस बार शो के विनर को  25 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी, इसके साथ  चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी. वहीं हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के एपिसोड में दर्शकों को 
 ट्रॉफी की झलक दिखाई गई थी. ट्रॉफी की झलक अरमान मलिक (Armaan Malik) और लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) के एलिमिनेशन से ठीक पहले सबके सामने दिखाई गई थी. 

कैसी है 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी? 

इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी को काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है. ट्रॉफी में एक नकाबपोश चेहरे दिखाई दे रहा है.  जो कि एक सिंहासन पर बैठी हुई है. ट्रॉफी की डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा शो के घर का एंट्री गेट डिजाइन किया गया है. या. ट्रॉफी गोल्डन रंग की नजर आ रही है जो कि काफी अट्रैक्टिव है. नीचे एक आंख और विनर लिखा हुआ है. वहीं शो के विनर को लेकर कभी  रैपर नेजी उर्फ नावेद शेख, तो  रणवीर शौरी का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि 'बिग बॉस ओटीटी 3' के विनर का खुलासा तो 2 अगस्त की रात को ही होगा. 

 

ये भी पढ़ें- BB OTT 3: फिनाले से पहले बाहर हुए अरमान मलिक और कटारिया, ये रहे टॉप 5 कंटेस्टेंट

ये भी पढ़ें- JNU फिल्म करके पछताए Piyush Mishra ने मांगी माफी, कहा- 'मुझे शर्म आ रही है'

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale ranvir shorey Anil Kapoor Bigg Boss OTT 3 Bigg Boss Ott 3 Sana Makbul Naezy Sai Ketan Rao Kritika Malik
      
Advertisment