JNU फिल्म करके पछताए Piyush Mishra ने मांगी माफी, कहा- 'मुझे शर्म आ रही है'

फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी में पीयूष मिश्रा ने छोटा सा रोल निभाया है. लेकिन अब उन्होंने यह फिल्म करने पर माफी मांगी है. चलिए जानते हैं क्या है इसकी वजह.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Piyush Mishra

Piyush Mishra

Piyush Mishra Apology on JNU Film: फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (Jahangir National University) कई सालों तक विवादों में रही. जिसके बाद फिल्म को 21 जून 2024 को रिलीज कर दिया गया था. फिल्म में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), रश्मि देसाई (Rashami Desai) , विजय राज (Vijay Raj) और रवि किशन (Ravi Kishan) ने अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा पीयूष मिश्रा ने भी इस मूवी में छोटा सा रोल निभाया है. लेकिन अब उन्होंने यह फिल्म करने पर माफी मांगी है. चलिए जानते हैं क्या है इसकी वजह.

Advertisment

पीयूष मिश्रा ने क्यों की JNU फिल्म?

पीयूष मिश्रा ने बात करते हुए आगे कहा- 'कई सालों तक भौतिक संपत्ति का त्याग करने के बाद, मैं मुंबई चले गया और आखिरकार पैसा कमाना शुरू किया और तब तक कम्युनिज्म के लिए मेरी भावनाएं पूरी तरह से खत्म हो चुकी थीं. उन्होंने कहा- 'वामपंथियों के लिए मेरी बढ़ती कड़वाहट ने मुझे 'JNU' जैसी फिल्म करने के लिए उकसाया. वामपंथियों की विचारधारा मुझ में ऐसे घर कर गई कि मैंने मुंबई में काम नहीं किया. पैसे ठुकरा दिए, लेकिन जब मेरे पास अपना पेट भरने के कुछ नहीं था तो मुझे एहसास हुआ कि ये विचारधारा खोखली थी. मैंने इसके बारे में पढ़ा और पता चला कि कई लोगों को इस विचारधारा को लेकर भ्रम है. इसी वजह से मैंने 'JNU' की'.

JNU को लेकर क्यों पछताएं पीयूष?

पीयूष मिश्रा ने फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' (JNU) में काम करने को लेकर माफी मांगी. उन्होंने कहा- 'कम्युनिस्टों के लिए मेरी बढ़ती कड़वाहट ने मुझे पूरी स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही ये भूमिका करने के लिए प्रेरित किया, जिसके लिए अब मैं पूरी तरह से माफी चाहता हूं. मैंने कड़वाहट के चलते ऐसा किया और अब मुझे शर्म आ रही है. हम सभी से गलतियां होती हैं, चाहे हम कोई भी हों या हमारी उम्र कैसी भी हो. ये मेरी गलती थी. ये पहली फिल्म थी, जिसके लिए मैंने स्क्रिप्ट को देखे बिना ही हां कर दिया था. इसमें मेरा केवल एक ही सीन है, फिर भी इसे मेरे नाम पर बेचा गया. मन में कोई बात रखने से केवल कड़वाहट ही बढ़ती है'. 

ये भी पढ़ें-  Janhvi Kapoor के पोस्टर को रेखा ने किया Kiss, फैंस बोले- मां की तरह...

piyush mishra unknown facts JNU Jahangir National University Actor Piyush Mishra Piyush Mishra
      
Advertisment