/newsnation/media/media_files/2025/09/19/bigg-boss-ott-3-fame-vishal-pandey-accident-during-shooting-photos-viral-2025-09-19-15-32-31.jpg)
Bigg Boss 19 OTT 3 Vishal Pandey Injured Badly While Shooting
Bigg Boss 19 OTT 3 Vishal Pandey Injured Badly While Shooting: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और सोशल मीडिया स्टार विशाल पांडे हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बता दें, विशाल ने खुद इस दर्दनाक अनुभव को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
क्या बोले विशाल पांडे?
विशाल ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक हादसे में उनकी नस कांच से कट गई. उन्होंने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी पसंदीदा चीज- एक्टिंग करते हुए मेरे साथ ऐसा कुछ हो सकता है. नस कटने के बाद तुरंत दो ऑपरेशन करने पड़े और अब मैं इस वक्त पूरी तरह आराम कर रहा हूं.' उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, 'मेरी जो आर्टरी कटी, वो दिल से सीधा जुड़ी होती है. अगर कुछ इंच और कट जाती, तो मेरा आधा शरीर लकवे का शिकार हो सकता था. ये किसी चमत्कार से कम नहीं कि मैं उस गंभीर स्थिति से बच गया.'
'ये छोटी सी चीज मुझे नहीं रोक सकती'
विशाल ने इस हादसे को 'जीवन का सबसे काला दिन' करार देते हुए लिखा कि वो अब अपने सभी प्रोजेक्ट्स को कुछ समय के लिए होल्ड पर डाल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि वो टूटे नहीं हैं, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर वापसी करेंगे. वहीं शेयर की गई अपनी पोस्ट के लास्ट में विशाल ने लिखा, 'और आप मुझे इन फोटोज में मुस्कुराते हुए देख रहे हैं. क्यों? क्योंकि मैं वापस पूरी ताक़त के साथ लौट आया हूं. ये छोटी सी चीज मुझे नहीं रोक सकती, बल्कि मुझे और ऊर्जा दे रही है. जैसे सूरज फिर से उगता है, वैसे ही मैं भी.'
ये भी पढ़ें: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका, इन फिल्मों के बीच होगी धमाकेदार टक्कर