निकाह के बाद बिग बॉस की इस हसीना के साथ हुआ बड़ा हादसा, सोशल मीडिया पर VIDEO हो रहा वायरल

Bigg Boss Fame: आज हम जिस हसीना की बात करने जा रहे हैं उन्होंने बिग बॉस के बाद से खूब सु्र्खियां बटोरी. हाल ही में उन्होंने निकाह किया था और अब उनके साथ एक हादसा हो गया है.

Bigg Boss Fame: आज हम जिस हसीना की बात करने जा रहे हैं उन्होंने बिग बॉस के बाद से खूब सु्र्खियां बटोरी. हाल ही में उन्होंने निकाह किया था और अब उनके साथ एक हादसा हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sana sultan

Bigg Boss Fame

Bigg Boss Fame: बॉलीवुड से लेकर कई सेलिब्रिटीज को अक्सर रैंप वॉक करते हुए देखा जाता है. कोई हसीना इस दौरान डरी हुई रहती हैं, तो कोई बड़ी ही बेबाकी और कॉन्फिडेंस के साथ स्टेज में अपने आप को रिप्रेसेंट करती हैं. लेकिन कई बार ये एक्ट्रेस और मॉडल हादसे का शिकार हो जाती है. लंबे-लंबे लहंगे, गाउन और ड्रेस की वजह से इन हसीनाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं और कभी तो ये स्टेज पर गिर जाती है. अब कुछ ऐसा ही बिग बॉस की इस हसीना के साथ हुआ, जिन्होंने कुछ समय पहले ही निकाह किया था. चलिए जानते हैं, कौन हैं ये एक्ट्रेस.

Advertisment

कौन हे ये एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) में नजर आई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल सना  (Sana Sultan)  हैं. बिग बॉस में नजर आने के बाद से ही सना सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस महीने ही उन्हें गुपचुप शादी की थी, जिसके बाद वह खास लाइमलाइट में आ गई. वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर रैंप वॉक करते हुए बुरी तरह से नीचे गिर जाती है. फिर उनके साथ चल रहे दो लोग उन्हें उठाते हैं.

कैसे स्टेज पर गिर गई एक्ट्रेस

दरअसल, सना कलरफुल लहंगे में जैसे ही स्टेज पर वॉक करती हैं तो लंबी हील्स की वजह से उनका पैसा फिलता है और वो नीचे गिर जाती है. फिर वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं. एक्ट्रेस उठती है और कॉन्फिडेंट के साथ फिर से वॉक करना शुरू कर देती हैं. सना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया (Sana Sultan Viral Video) पर छा गया है. बता दें, सना ने इस महीने की शुरुआत में मदीना में मोहम्मद वाजिद के साथ निकाह किया था. निकाह की फोटो शेयर कर उन्होंने हर किसी को चौंका दिया था. सना के पति भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. हालांकि वो कैमरे के पीछे रहना पसंद करते हैं और ज़ी टीवी की प्रोग्रामिंग टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- बिना कपड़े बेडरूम में बुलाया फिर की घिनौनी हरकत, युवती ने एक्टर पर लगाया रेप करने का आरोप

Ramp Walk sana sultan video Bigg Boss Ott 3 Sana Sultan
Advertisment