Bigg Boss Kannada 12: कॉमेडियन नहीं बनना चाहते थे 'बिग बॉस कन्नड़ 12' के विनर Gilli Nata, फेमस होने से पहले करते थे ये काम

Bigg Boss Kannada 12 Winner:बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 के विनर गिली नाटा बने हैं, वो एक पॉपुलर कॉमेडियन हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. चलिए जानते हैं गिली के करियर और स्ट्रगल के बारे में-

Bigg Boss Kannada 12 Winner:बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 के विनर गिली नाटा बने हैं, वो एक पॉपुलर कॉमेडियन हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. चलिए जानते हैं गिली के करियर और स्ट्रगल के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Gilli Nata

Gilli Nata Photograph: (Gilli Nata (Instagram))

Bigg Boss Kannada 12 Winner: टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के देशभर में लाखों फैंस है. ये शो हिंदी में ही मराठी,  कन्नड़, तमिल सहित कई भाषाओं में आते हैं. अब एक ही साथ बिग बॉस कन्नड़ और तमिलका विनर घोषित किया गया. जहां 'बिग बॉस तमिल 9' की ट्रॉफी दिव्या गणेश (Divya Ganesh) ने अपने नाम की तो  'बिग बॉस कन्नड़ 12' के विनर गिल्ली नाटा (Gilli Nata) बने. गिली नाटा ने फिनाले में अश्विनी गौड़ा, धनुष गौड़ा, काव्या शैवा, ‘म्यूटेंट’ रघु और रक्षिता शेट्टी को हराए. गिल्ली एक फेमस कॉमेडियन हैं, लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना बेहद ही मुश्किल भरा रहा है. चलिए जानते हैं उनके स्ट्रगल के बारे में-

Advertisment

कौन हैं गिली नाटा ?

फेमस कॉमेडियन गिल्ली नाटा 'बिग बॉस कन्नड़ 12' के विनर बन गए हैं, उन्हें ट्रॉफी, 50 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक नई एसयूवी मिली है. गिल्ली की जीत से उनका पूरा परिवार खुशी मना रहा है. लेकिन यहां तक पहुंचना गिल्ली के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. गिली नाटा कर्नाटक के मांड्या जिले  के  मालवल्ली तालुक में मटाडापुरा के रहने वाले हैं. गिल्ली का परिवार एक किसान है जो बेहद ही सादी जिंदगी जीते हैं. ऐसे में गिल्ली ने अपनी पढ़ाई की और  ITI की पढ़ाई की. घर में आर्थिक तंगी की वजह से गिल्ली को करियर में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. भले ही वो एक फेमस कॉमेडियन हैं, लेकिन शुरुआत में उनकी इसमें दिलचस्पी नहीं थी.

क्या करना चाहते थे गिली?

गिल्ली नाटा का सपना एक डायरेक्टर बनने का था. लेकिन र्थिक तंगी और ज्यादा मौके न मिल पाने के कारण ऐसा हो ना सका. गिल्ली ने कड़ी मेहनत कर बेंगलुरु में पर्दे के पीछे सेट असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया. इसके अलावा उन्होंने आर्ट्स डिपार्टमेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग, शॉर्ट फिल्मों और कॉमेडी स्किट में भी हाथ आजमाया. साथ ही उन्होंने  परफॉर्मिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया. लेकिन गिली को पहचान कॉमेडी के जरिए मिली. लोगों को उनका  कंटेंट बेहद पसंद आता है, जो  रोजमर्रा की जिंदगी के इर्द-गिर्द होता है. अब गिल्ली बिग बॉस कन्नड़ 12 के विनर बन गए है. इससे पहले वो डांस कर्नाटक डांस और कॉमेडी किलाडिगालु सीजन 4 में भी नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Tamil 9: टूट चुकी है 'बिग बॉस 9 तमिल' की विनर दिव्या गणेश की सगाई, 22 साल की उम्र में फेमस एक्टर संग खत्म हुआ था रिश्ता

Bigg Boss Gilli Nata
Advertisment