/newsnation/media/media_files/2024/12/27/maqc137TrsrqVR0MWk99.jpg)
बदहवास हाल में दिखीं 'बिग बॉस' की ये एक्ट्रेस
Bigg Boss Actress in serious condition: जहां एक तरफ इन दिनों टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक और एक्ट्रेस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. हाल ही में बिग बाॅस फेम इस एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस तस्वीर ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए है. जानिए आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस जो बेहाल हालत में नजर आई हैं.
ऑक्सीजन सपोर्ट पर दिखीं एक्ट्रेस
दरअसल, वो टीवी की पाॅपुलर एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (srishty rode) हैं जो इस वक्त बहुत ही दर्द में हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सृष्टि रोड़े को निमोनिया हो गया है, जिसके कारण उनकी हालत खराब है और वो इस वक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सृष्टि रोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी हालत देख फैंस परेशान होते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सृष्टि रोड़े ने अपना पूरा हाल भी बयां किया है. सृष्टि ने बताया कि वह एम्स्टर्डम में छुट्टियां मना रही थीं कि तभी अचानक एक दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई.
सृष्टि ने बयां किया दर्द
सृष्टि ने लिखा- 'एम्स्टर्डम में रहने के दौरान मुझे निमोनिया हो गया और मैं गंभीर रूप से बीमार हो गई. मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया, और मैं अस्पताल में थी और जूझ रही थी. डरी हुई था कि क्या मैं घर भी पहुंच पाऊंगी?' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी कि मेरे जाने से पहले ही मेरा वीजा खत्म हो गया. लेकिन लंबे संघर्ष के बाद, मैं आखिरकार मुंबई वापस आ गई, लेकिन मैं अभी भी ठीक नहीं हो पा रही हूं. निमोनिया को ठीक होने में समय लगेगा. मैं अभी भी कमजोर हूं, लेकिन मैं जल्दी ठिक होने की कोशिश कर रही हूं.'
कौन हैं सृष्टि?
बता दें कि सृष्टि 'ये इश्क हाय', 'छोटी बहू 2', 'पुनर्विवाह', 'इश्कबाज' जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह 'बिग बॉस 12' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. फिलहाल सृष्टि के इस पोस्ट को देख लोग उनके जल्दी ठिक होने कि दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'यकीन नहीं होता कि तू पति है मेरा...', गोविंदा की हरकतों से सुनिता आहूजा ने उठाया पर्दा, सच्चाई उड़ा देगी आपके होश