Sana Khan फिर हुईं प्रेग्नेंट, 72 हफ्तों में अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी

Sana Khan Pregnancy Announcement: फिल्मी दुनिया से संन्यास ले चुकीं सना खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. सना ने सोशल मीडिया पर अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.

Sana Khan Pregnancy Announcement: फिल्मी दुनिया से संन्यास ले चुकीं सना खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. सना ने सोशल मीडिया पर अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-22T155901.283

Sana Khan फिर हुईं प्रेग्नेंट

Sana Khan Pregnancy Announcement: ग्लैमर इंडस्ट्री को तौबा कर चुकीं सना खान इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. पूर्व एक्ट्रेस बीते साल जुलाई में एक बेटे की मां बनी हैं, जो अब करीब 1 साल से ज्यादा का हो गया है. इसी बीच अब हाल ही में सना खान ने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. सना का पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

Advertisment

सना ने ऐसे अनाउंस की सेकेंड प्रेग्नेंसी 

जी हां, पहले बेटे के जन्म के 72 हफ्तों बाद ही सना खान के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है. सना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. सना ने अपने सोशल मीडिया पर  पति अनस सैयद के साथ एक कोलाब वीडियो शेयर कर करते हुए  लिखा है- 'अल्लाह के ब्लेसिंग्स से हमारे तीन की फैमिली अब चार होने जा रही है. अल्हम्दुलिल्लाह, हमारा नन्हा मेहमान आने वाला है. सैयद तारिक जमील बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड हैं.' अब सना खान का ये पोस्ट देख जहां कुछ लोग शॉक्ड रह गए हैं, तो कुछ लोग उन्हें और उनके पति को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

सना खान ने मौलाना से की शादी

सना खान ने नवंबर 2020 में मुफ्ती अनस सैयद नाम के मुस्लिम धर्मगुरु से शादी की है. वहीं शादी के तीन साल बाद यानी कि 5 जुलाई, 2023 को सना ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था.एक्ट्रेस ने बेटे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है, जिसके साथ वो अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वहीं और सैय्यद के जन्म के लगभग  डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस दोबारा मां बनने जा रही हैं.

सना खान का करियर

बता दें कि सना खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' से जबरदस्त नेम फेम मिला था. ​​​​उन्हें सोहेल खान द्वारा निर्देशित सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'धन धना धन गोल', 'हल्ला बोल', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया है. सना खान ने फिल्म 'कल्याणराम काथी' में तेलुगु स्टार कल्याण राम और मिस्टर नुकैय्या में मनोज मांचू के साथ भी जबरदस्त काम किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान को आखिरी बार 'स्पेशल ओपीएस' में देखा गया था जो 2020 में रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं- क्या है 'इन्फ़िनिटी टिकट' और इसके फायदे? जानिए 'कोल्डप्ले' के कॉन्सर्ट से जुड़े इस टिकट के बारे में

Sana Khan Pregnancy latest-news Entertainment News in Hindi Anas Saiyed Sana Khan anas saiyad, bigg-boss Sana Khan pregnant Sana Khan Mufti Anas Saiyad
Advertisment