/newsnation/media/media_files/2025/12/07/roopal-2025-12-07-20-45-26.jpg)
Roopal Tyagi with Husband Photograph: (Roopal Tyagi Instagram)
Roopal Tyagi Marriage: शादी का सीजन चल रहा है और मनोरंजन जगत से आए दिन स्टार्स शादी कर रहे हैं. इस बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेन रूपल त्यागी शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने 5 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहे हैं कि रूपल के पति कौन हैं और क्या करते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
रूपल ने शेयर की शादी की फोटोज
रूपल त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं. अपने इस खास दिन के लिए रूपल त्यागी ने लाल कलर के लहंगे को चुना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि उनके पति ने पीले और सफेद रंग की भारी शेरवानी पहनी थी. एक्ट्रेस के लहंगे में बारीक सुनहरी कढ़ाई से काम किया गया था. वहीं, एक्ट्रेस के कमरबंद पर उनकी शादी का हैशटैग 'रूनोम' भी लिखा था जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा थ। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड नेकलेस, मांग टीका, मैचिंग झुमके और लाल-सफेद चूड़ियों के साथ पूरा किया.
कौन हैं एक्ट्रेस के पति?
तो बता दें कि रूपल के पति का नाम नोमिश भारद्वाज (Nomish Bhardwaj) हैं और दोनों दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं.दोनों की पहली मुलाकात लगभग दो साल पहले मुंबई में कुछ आपसी दोस्तों के जरिए हुई थी. एक्ट्रेस के पति नोमिश भारद्वाज के काम के बारे में बताएं तो वो एनीमेशन का काम करते हैं और कैमरे के पीछे नजर आते हैं. वहीं, रूपल त्यागी के वर्क की बात करें तो उन्होंने ‘हमारी बेटियों का विवाह’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और उसके बाद वो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘एक नई छोटी सी जिंदगी’ और ‘रंजू की बेटियां’ जैसे कई शो किए और एक्ट्रेस को बिग बॉस 9 में भी देखा गया था.
ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना नहीं, Bigg Boss 19 वोटिंग ट्रेंड में कंटेस्टेंट बना नंबर 1? फिनाले से पहले आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वो 5 चौंकाने वाले बदलाव, जिन्होंने शो को बना दिया यूनिक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us