/newsnation/media/media_files/2026/01/03/sana-makbul-2026-01-03-18-27-27.jpg)
Sana Makbul
Sana Makbul on Break-Up and Relationship: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल के लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. शो की विनर बनने के बाद उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली और वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. हालांकि, प्रोफेशनल सक्सेस के साथ-साथ सना की पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी आए, जिन पर अब उन्होंने खुलकर बात की है.
श्रीकांत बुरेड्डी संग था रिश्ता
हाल ही में सना मकबूल ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस रिश्ते में ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी हैं और इस अनुभव ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था. बता दें, एक समय पर सना मकबूल बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही थीं. दोनों की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं, लेकिन बाद में दोनों का म्यूचुअल ब्रेकअप हो गया. अब हाल ही में प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में सना ने अपनी पर्सनल लाइफ और इस रिश्ते के टूटने पर खुलकर बात की.
करियर ग्रोथ से रिश्तों में आती हैं दिक्कतें
सना ने कहा कि जब एक महिला करियर में आगे बढ़ती है, तो कई बार रिश्तों में समस्याएं शुरू हो जाती हैं. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “खासतौर पर मर्द ऐसी महिलाओं को हैंडल नहीं कर पाते, जो स्ट्रॉन्ग हेडेड होती हैं. मैंने यह खुद महसूस किया है.” एक्ट्रेस के मुताबिक, समाज में आज भी इस तरह का बैलेंस पूरी तरह नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वह अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं, तो यह बात उनके रिश्ते में पसंद नहीं की गई. सना ने साफ कहा कि वह जैसी हैं, वैसा ही उन्हें स्वीकार करना होगा. वह एडजस्ट कर सकती हैं, लेकिन अपनी पहचान और पर्सनल ग्रोथ से समझौता नहीं करेंगी.
‘स्ट्रॉन्ग महिलाओं को एक्सेप्ट करना मुश्किल’
सना मकबूल ने आगे कहा, “जब एक लड़की स्ट्रॉन्ग होती है, तो उसे रिश्ते में एक्सेप्ट करना आसान नहीं होता. कई बार मर्द इनसिक्योर हो जाते हैं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ में इसका सामना कर चुकी हूं.” उन्होंने बताया कि उनके पार्टनर उनसे प्यार तो करते थे, लेकिन धीरे-धीरे कुछ बातें उन्हें परेशान करने लगीं. एक्ट्रेस के मुताबिक, कुछ समय तक वह यह समझ ही नहीं पाईं कि अचानक क्या बदल गया, क्योंकि उनकी तरफ से कुछ भी अलग नहीं था.
ये भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की सफलता ने बदली राकेश बेदी की किस्मत, फिल्म की सक्सेस देख रो पड़े एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us