Advertisment

चोली खुली! एक्ट्रेस हुई सरेआम शर्मसार, फिर ऐसा बचाई अपनी इज्जत

Wardrobe malfunction: टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस इस वक्त अपने ऊप्स मूमेंट की वजह से चर्चा में हैं. इस एक्ट्रेस का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें पूरे सेट के सामने ही उनका ब्लाउज खुल जाता है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (19)s

सामने खुली इस हसीना की चोली

Advertisment

Wardrobe malfunction: मनोरंजन जगत से आए दिन ऐसी-ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिसपर कभी-कभी भरोसा करना भी मुश्किल हो जाता है. बॉलीवुड के किस्से तो आए दिन वायरल होते रहते हैं लेकिन आज हम आपको एक टीवी एक्ट्रेस के साथ हुए एक भयानक इंसीडेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से सबसे सामने उनकी इज्जत का तमाशा बन गया था.

पवित्रा ने शेयर किया भयानक इंसीडेंट

हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' फेम पवित्रा पुनिया की. पवित्रा अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस एजाज खान से ब्रेकअप को लेकर खबरों में बनी थी, जिसके बाद वह थोड़े दिनों के लिए लाइमलाइट से दूर भी रही. वहीं कुछ दिनों से एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव दिख रही हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक रोंगटे खड़े कर देने वाले घटना के बारे में बताया है.  

पवित्रा हुईं इस वजह से शर्मसार 

दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया की शूटिंग के समय कैसे अचानक सबके सामने उनका ब्लाउज खुल गया और इसकी वजह से उन्हें सबके सामने शर्मसार होना पड़ा . 

ये भी पढ़ेंBigg Boss 18 में आने वाली हैं महेश बाबू की साली साहिबा, जवानी में दिखती थीं HOT

सबके सामने खुली चोली

ये उस वक्त की घटना है जब पवित्रा पुनिया सीरियल 'इश्क की दास्तान नागमणि' के लिए अपने को-स्टार्स के साथ में एक रनिंग सीक्वेंस को शूट कर रही थी. इसी समय जब वह दौड़ रही थीं तो अचानक से उनका ब्लाउज पीछे से फट जाता है. इसके बाद एक्ट्रेस फटाक से नीचे बैठकर अपने हाथ से अपनी इज्जत छुपाती हैं. इस घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत लकी हूं कि मैं बच गई और इस डरावनी घटना के जरिए मुझे पता चला कि मेरे क्रू मेंबर्स की पूरी यूनिट मुझसे कितना प्यार करती है. अब पवित्रा पुनिया का ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें: क्या आमिर खान की बेटी के आ गए ऐसे दिन. लग्जरी कार की जगह ऑटो में कर रहीं सफर!

latest-news News in Hindi Pavitra Punia eijaz khan love story Entertainment News in Hindi Viral Video Pavitra Punia serial naagmani bigg-boss Pavitra Punia
Advertisment
Advertisment
Advertisment