/newsnation/media/media_files/5LOZL6225I2pEx79SiG5.jpg)
/newsnation/media/media_files/CKeBYf7QXZCp9ZAELKbq.jpg)
इस बार बिग बॉस सीजन 18 में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं. शिल्पा 90 के दशक एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर की छोटी बहन हैं और रिश्ते में महेश बाबू की साली लगती हैं.
/newsnation/media/media_files/ogEAeDFvR7PbQwjaWqms.jpg)
शिल्पा ने खुद भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह मिस इंडिया 1992 रही हैं. जवानी के दिनों में वह किसी दीवा से कम नहीं लगती थीं.
/newsnation/media/media_files/49TS6QfTkNjGKwZhQbnj.jpg)
शिल्पा ने साल 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से डेब्यू किया था और मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी जोड़ी हिट रही थी.
/newsnation/media/media_files/Vv8L3G6XBg8Cgo7IfVKO.jpg)
इसके बाद उन्होंने 'बेवफा सनम', 'गोपी किशन' और 'आंखें' जैसे शानदार फिल्में दी थीं, एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी पॉपुलर थीं.
/newsnation/media/media_files/5TlHXgbhBDihORkj3Se0.jpg)
शिल्पा शिरोडकर अपने जमाने की सबसे मॉडर्न और बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. फैंस उनकी नेचुरल ब्यूटी पर मरते थे.
/newsnation/media/media_files/0vAkNBffVmlhF0ZaL9tf.jpg)
एक्ट्रेस ने मॉडलिंग के दिनों में बोल्डनेस से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शिल्पा एक फैशन आइकॉन भी मानी जाती थीं.
/newsnation/media/media_files/qioPnAKgyZBNypmCLj8i.jpg)
एक्ट्रेस ने उस जमाने में हॉट सीन देकर सनसनी मचा दी थी. साथ ही वह बिकिनी में पोज देते भी नजर आई थीं.
/newsnation/media/media_files/DmYqoUlAUFTR1eerbuHn.jpg)
शिल्पा एक इंटरव्यू में बताया था बॉलीवुड में उन्हें बॉडीशेम होने पड़ा था. सब उन्हें मोटी कहते थे. एक्ट्रेस को 'छैयां छैयां' गाने के लिए भी फराह खान ने मोटी कहकर रिजेक्ट कर दिया था.
/newsnation/media/media_files/hVyIM3ghQa48m6RT3IF5.jpg)
फिल्मों के अलावा शिल्पा ने टीवी पर भी कई सीरियल में काम किया है. फिलहाल एक्ट्रेस एक्टिंग से एक हेयरड्रेसर के तौर पर काम करती हैं. कई साल लंदन में रहने के बाद वह इंडिया लौट आईं.