Bigg Boss 19 को मिल गया अपना विनर? फिनाले से पहले ही सामने आई डिटेल्स

Bigg Boss 19: अब बस कुछ ही दिन में बिग बॉस 19 को आपने विनर मिलने वाला है. लेकिन इससे पलहे ही विनर और पहले रनरअप के नाम सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं.

Bigg Boss 19: अब बस कुछ ही दिन में बिग बॉस 19 को आपने विनर मिलने वाला है. लेकिन इससे पलहे ही विनर और पहले रनरअप के नाम सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 (7)

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं शो अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है, और अब सभी की निगाहें ग्रैंड फिनाले पर हैं. दर्शकों के बीच इस बात को लेकर एक्साइटमेंट है कि इस बार कौन शो की ट्रॉफी जीतने वाला है. हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने में लगा है. बता दें, शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है, जी हां, सिर्फ दो दिन बाद सीजन 19 का विजेता तय हो जाएगा. फिलहाल घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं- गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल. इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

Advertisment

सोशल मीडिया पर लीक हुआ विनर?

वहीं बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि शो का विनर कौन होगा. आपको बता दें कि वायरल पोस्ट के अनुसार, शो के विनर- गौरव खन्ना, पहली रनर-अप- फरहाना भट्ट, दूसरे रनर-अप- प्रणित मोरे हैं. इस पोस्ट को हजारों लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं. हालांकि, यह अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. इसका ऑफिसियल रिजल्ट फिनाले में ही सामने आएगा.

Bigg Boss 19

मालती चाहर हुईं एविक्ट

बता दें कि हाल ही में मालती चाहर मिड-वीक एविक्शन के चलते शो से बाहर हो चुकी हैं, जिसके बाद शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. घर के अंदर अभी भी तकरार और झगड़ों का सिलसिला जारी है, जिसे दर्शक काफी एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाता है.

ये भी पढ़ें: फिर बढ़ी Ranveer Singh की मुश्किलें, माफी मांगने के बावजूद नहीं खत्म हुआ विवाद, दर्ज हुई दूसरी शिकायत

Salman Khan Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 winner
Advertisment