/newsnation/media/media_files/2025/12/05/ranveer-singh-against-filed-second-complaint-2025-12-05-11-59-36.jpg)
Ranveer Singh Against Filed Second Complaint: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फिल्म कांतारा में दिखाए गए दैव का मजाक उड़ाने को लेकर लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. जी हां, हाल ही में उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज होने के बाद अब दूसरी शिकायत भी सामने आ गई है, जबकि रणवीर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं. चलिए हम आपको बताते हैं पूरा मामला.
बैंगलोर में दर्ज नई शिकायत
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई कोर्ट के वकील प्रशांत मेथल ने बैंगलोर के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि रणवीर सिंह ने पूजनीय गुलिगा दैव का मजाक उड़ाया और उन्हें ‘भूत’ कहकर अपमानित किया, जिससे हिंदू और विशेष रूप से तुलु समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. एडवोकेट मेथल ने शिकायत में यह भी लिखा है कि रणवीर ने जानबूझकरअपमानजनक टिप्पणियां कीं और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
पहले भी पणजी में दर्ज हो चुकी है शिकायत
आपको बता दें कि इससे पहले 2 दिसंबर को हिंदू जनजागृति समिति ने पणजी में रणवीर सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई थी. समिति ने कानूनी कार्रवाई के साथ सार्वजनिक माफी की मांग की थी. आलोचनाओं के बाद रणवीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफीनामा जारी किया था.
रणवीर सिंह की माफी
माफी मांगते हुए रणवीर ने लिखा, 'मेरा इरादा फिल्म ‘कांतारा’ में ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉर्मेंस को उजागर करने का था. उन्होंने उस सीन को जैसे निभाया, उसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मैं हमेशा हर संस्कृति, परंपरा और आस्था का आदर करता हूं. यदि मेरी किसी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं.'
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
रणवीर सिंह हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शामिल हुए थे. इसी मंच पर उन्होंने फिल्म कांतारा में दिखाए गए चावुंडी/चामुंडा देवी के दैव-नृत्य का मजाक किया और उस किरदार की नकल उतारी. उन्होंने इसे 'फीमेल घोस्ट' कहा था. सोशल मीडिया पर समारोह का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे देवी-दैव का अपमान बताते हुए कड़ी आलोचना की. वीडियो में रणवीर स्टेज से उतरने के बाद भी ऋषभ शेट्टी के सामने उसी किरदार की मिमिक्री करते नजर आए, जबकि ऋषभ उन्हें रोकने की कोशिश करते दिखे. विवाद बढ़ने के साथ अब अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाइयों की मांग तेज हो गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us