Bigg Boss 19 के विनर गौरव खन्ना की शादीशुदा जिंदगी में हलचल, पत्नी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Gaurav Khanna Wife Cryptic Post: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Gaurav Khanna Wife Cryptic Post: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Gaurav Khanna-Akanksha Chamola

Gaurav Khanna-Akanksha Chamola Photograph: (Gaurav Khanna (Instagram))

Gaurav Khanna Wife Cryptic Post: अनुपमा फेम गौरव खन्ना जब से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के विनर बने हैं, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, एक्टर की  पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) भी लाइमलाइट में आ गई है. इस बीच अब आकांक्षा ने क्रिप्टिक पोस्ट  शेयर किया है, जिस वजह से गौरव  की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. चलिए जानते हैं,  आकांक्षा चमोला ने क्रिप्टिक पोस्ट में क्या लिखा है. 

Advertisment

क्या ठीक नहीं चल रही गौरव की शादी?

हाल ही में आकांक्षा  चमोला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. जिसे देखने के बाद गौरव के फैंस हैरान है और लोगों को लग रहा है की एक्टर की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. दरअसल, आकांक्षा ने पोस्ट में  दिल टूटने के बारे में बात करते हुए लिखा- 'जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों. वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है.' वहीं, अपने पोस्ट के कैप्शन में आकांक्षा ने लिखा, 'जब हमें लगा कि हम तैयार हैं, तो हम नहीं थे.'

Akanksha Chamola
Akanksha Chamola Photograph: (Akanksha Chamola (Instagram))

पोस्ट पर लोग कर रहे कमेंट

वहीं, अब आकांक्षा चमोला का पोस्ट देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अरे क्या लिख रही हो आप?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अब ये क्या ड्रामा हो रहा है यार?' वहीं, एक ने तो ये तक लिख दिया कि अब दोनों के अलग होने की शुरुआत हो गई है. वहीं, कई लोग ये कह रहे हैं कि आकांक्षा का ये पोस्ट उनके नए प्रोजेक्ट की हिंट दे रहा है. अब सच क्या है ये तो आकांक्षा या गौरव ही बता सकते हैं. इसके अलावा बता दें कि हाल ही में गौरव ने अपनी पत्नी का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जिसमें कई सेलेब्स भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह के बेटे की हीरोइन होंगी नवाजुद्दीन की बेटी, सिंगिंग के बाद अब फिल्म डायरेक्ट करेंगे सिंगर

gaurav khanna Bigg Boss 19
Advertisment