फिनाले से पहले ही सामने आया Bigg Boss 19 विनर का नाम, विकिपीडिया पर मचा बवाल

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का माहौल ऐसा हो गया है जैसे फिनाले से पहले ही पूरा देश एक साथ ‘गेस द विनर’ खेल रहा हो, इसी बीच सोशल मीडिया पर विनर को लेकर अपडेट आ रही है.

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का माहौल ऐसा हो गया है जैसे फिनाले से पहले ही पूरा देश एक साथ ‘गेस द विनर’ खेल रहा हो, इसी बीच सोशल मीडिया पर विनर को लेकर अपडेट आ रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg boss 19 winner gaurav Khanna name reveal by Wikipedia before grand finale

Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का माहौल ऐसा हो गया है जैसे फिनाले से पहले ही पूरा देश एक साथ ‘गेस द विनर’ खेल रहा हो, क्योंकि जहां एक तरफ टॉप 5 गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक, अपनी-अपनी फैन फौजों के साथ मैदान में डेट हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार सोशल मीडिया पर विनर को लेकर अपडेट आ रही है. इसी बीच फैंस भी विनर को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Advertisment

गौरव खन्ना बने शो के विनर

विकिपीडिया के पेज का दी गई जानकारी के अनुसार, गौरव खन्ना शो के विनर बने हैं, जबकि तान्या, प्रणित, फरहाना और अमाल फाइनलिस्ट हैं. वही अब सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मेकर्स ने पहले ही विनर का नाम घोषित कर दिया है?

प्रणित मोरे वोटिंग ट्रेंड्स में सबसे ऊपर

अब इस पूरे सीन का मज़ेदार हिस्सा ये हैं कि हर कंटेस्टेंट को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही दुनिया बसी हुई है, जहां गौरव को कुछ लोग पहले से ही ट्रॉफी के साथ इमेजिन कर चुके हैं जबकि दूसरी ओर प्रणित मोरे की फैन आर्मी वोटिंग ट्रेंड्स में उन्हें टॉप पर देखकर और भी बूस्ट मोड में चली गई है, वहीं कुछ का मानना है कि फरहाना की लगातार बढ़ती हुई परफॉर्मेंस  और खासकर स्टेज पर दिखा उनका आत्मविश्वास इस गेम को आखिरी वक़्त में मोड सकता है, जबकि अमाल और तान्या का शांत लेकिन मजबूत सपोर्ट सिस्टम भी धीरे-धीरे सतह पर आने लगा है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में चमके प्रणित मोरे: कॉमेडी से लेकर टॉप 5 तक का सफर, जानें कितने हैं अमीर

gaurav khanna Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Grand Finale Bigg Boss 19 winner
Advertisment