/newsnation/media/media_files/2025/12/07/bigg-boss-19-grand-finale-top-5-contestants-one-of-the-pranit-more-know-his-full-details-networth-2025-12-07-09-56-23.jpg)
Photograph: (Jio hotstar)
Pranit More: इन दिनों बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Grand Finale) का माहौल हर तरफ छाया हुआ है और इसी शो में इस वक्त जिन्हें लोग सबसे ज्यादा नोटिस कर रहे हैं, वो हैं प्रणित मोरे. सलमान खान के इस रिएलिटी शो में प्रणित अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में जगह बना चुके हैं, और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब चर्चा हो रही है. अपनी मजेदार टाइमिंग, ऑब्ज़र्वेशनल ह्यूमर और हर बात को हल्का-फुल्का रखने की आदत के कारण प्रणित ने घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी अपना फैन बना लिया है. शो में प्रणित का बेफिक्र, ईमानदार और चुलबुला अंदाज ही है जो उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग पहचान दिला रहा है.
ऐसा रहा प्रणित का सफर
प्रणित मोरे असल में मुंबई के रहने वाले एक लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन, रेडियो जॉकी और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. 7 जुलाई 1991 को एक साधारण मराठी परिवार में जन्मे प्रणित की जड़े रत्नागिरी केखेड से जुड़ी हैं, लेकिन प्रणित की परवरिश मुंबई में ही हुई. MBA की पढ़ाई के दौरान प्रणित को एहसास हुआ कि लोगों को हंसाने की उनकी कला कोई मजाक नहीं, बल्कि करियर बन सकती है. घर में आर्थिक हालात बहुत बड़े नहीं थे, प्रणित के पिता महाराष्ट्र ST में कंडक्टर, मां गृहणी और बड़े भाई प्रयाग का हमेशा साथ-लेकिन उसी मिडिलह-क्लास लाइफ ने उन्हें ऐसा नजरिया दिया जो बाद में प्रणित की कॉमेडी की रीढ़ बना. 'बाप को मत सिखा' और 'बैकबेंचर' जैसे उनके लाइव शो ने उन्हें युवाओं में काफी पॉपुलर कर दिया.
इतनी है नेट वर्थ
साल 2025 में बिग बॉस के मंच पर आते ही प्रणित ने अपनी वही मजेदार स्टाइल बरकरार रखी—सलमान खान से लेकर अपनी रोजमर्रा की लाइफ तक पर तंज कसते हुए वो पूरे ओपनिंग एपिसोड का हाइलाइट बन गए. सलमान के साथ उनकी नोंकझोंक ने दर्शकों को इतना एंटरटेन किया किलोकप्रियता देखते ही देखते बढ़ने लगी. आज प्रणित जहां स्टैंडअप शोज़ से लगभग 1.5–2 करोड़, यूट्यूब और ब्रांड्स से अच्छी कमाई करते हैं, वहीं, प्रणित की कुल नेट वर्थ लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है. लेकिन असली कमाई वो है जो प्रणित ने अपने टैलेंट से कमाई हुई पहचान और प्यार के रूप में हासिल की है, और बिग बॉस 19 के टॉप 5 में पहुंचकर प्रणित ने साबित कर दिया है कि वो सिर्फ कॉमेडियन नहीं, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग एंटरटेनर हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us