/newsnation/media/media_files/2025/08/29/tiger-shroff-salman-khan-2025-08-29-11-31-29.jpg)
Tiger Shroff-Salman Khan Photograph: (Social Media)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत होते ही घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. कभी काम, तो कभी खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच बहस होने लगी है वहीं, कुछ लोगों के बीच दोस्ती तो कुछ के बीच दुश्मनी भी देखने को मिल रही है. वहीं, अब पहला विकेंड का वार में धमाल होने वाले है, एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं तो वहीं, शो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आने वाले हैं जो एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
बिग बॉस 19 में टाइगर की एंट्री
बिग बॉस 19 के विकेंड का वार में इस बार सलमान खान के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 को लेकर शो में आएंगे, जिसे लेकर लंबे समय से खासा बज बना हुआ है. जब से फिल्म का टीजर और स्टार्स के पोस्टर रिलीज किए गए हैं, तब से ही इस फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. वहीं, अब लोग फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहें हैं, जो बस खत्म ही होने वाले हैं. बिग बॉस 19 के घर पर बागी 4 (Baaghi 4 Trailer) के ट्रेलर का प्रीमियर होने वाला है.
बागी 4 का ट्रेलर कब होगा रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 29 अगस्त को बिग बॉस 19 के घर में बागी 4 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu)और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) बिग बॉस 19 के घर में पहुंचेंगे और घर के लोग बागी 4 के एक्शन से भरे ट्रेलर को सबसे पहले देखेंगे. जबकि आम लोगों के लिए इस फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को जारी किया जाएगा. बागी 4 की बात करें तो इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आने वाले हैं. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने श्रद्धा कपूर को बताया 'स्वीटहार्ट', मिस्ट्री गर्ल के लिए भेजा खास मैसेज