/newsnation/media/media_files/2025/11/02/bigg-boss-19-weekend-ka-waar-promo-release-on-show-ekta-kapoor-reveals-naagin-7-lead-actress-neha-ka-2025-11-02-15-36-50.jpg)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Waar
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार हमेशा चर्चा में रहता है. वीकेंड के वार में बिग बॉस के मंच पर कई मेहमान शिरकत करते हैं. इसी बीच मेकर्स ने वीकेंड के वार का प्रोमो जारी किया है, जिसमें एकता कपूर से लेकर टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ शो में शामिल हुए. प्रोमो में होस्ट सलमान खान टीवी की क्वीन एकता कपूर, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का स्टेज पर वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बिग बॉस 19 वीकेंड का वार का प्रोमो के सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
अमाल ने तान्या पर डाला पानी
एक तरफ प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि सलमान खान के साथ एकता कपूर का स्टेज पर आकर घरवालों से टास्क करवाती हैं. एकता ने टास्क में घरवालों से पूछा कि, 'इस घर का सपेरा कौन है?' इसके बाद नीलम गिरी ने कहा कि, 'मुझे गौरव खन्ना इस घर के सपेरे लगते हैं.' वहीं, फरहाना भट्ट ने मालती चाहर का नाम लिया. मृदुल तिवारी ने टास्क में फरहाना का नाम लिया. तान्या मित्तल ने अशनूर कौर पर पानी डाला और कहा, 'अभिषेक एक ही इंसान से बात कर सकता है, और कोई बात करे तो मैडम बीच में आ ही जाती हैं. इसके बाद एकता कपूर ने तान्या से कहा, 'प्लीज मुझे एडॉप्ट कर लो.' फैंस इस प्रोमो को देख कर शॉक हुए है, क्योंकि अमाल मलिक ने तान्या पर पानी डाला. साथ ही कहते हैं, 'भाई के कहने पर मेरे कान-आंख सब खुल चुके हैं.' इसे सुन एकता कहती हैं, 'तान्या आपको विष से नहला दिया अमाल ने.'
Entertainment ki queen Ekta Kapoor aayi Bigg Boss ke ghar, aur shuru hua drama aur fun ka combo! 🔥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 2, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/BnlJ5Gn3Vp
नागिन एक्ट्रेस का हुआ खुलासा
वहीं, टास्क के बाद प्रोमो के आखिरी में एकता कपूर ने अपने चर्चित शो नागिन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. जी हां, एकता कपूर ने नागिन के अपकमिंग सीजन के लीड एक्ट्रेस कि झलक दिखाई. हालांकि, प्रोमो में एक्ट्रेस का बैकसाइड दिख रहा है, पर एकता ने किसका का नाम नहीं लिया, अब ये तोह वीकेंड के वार देखने पर पता चलेगा कि नागिन की अपकमिंग सीजन की लीड एक्ट्रेस कौन है. वहीं, दूसरी तरफ मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है, जिसमें सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ अपने गाने के परफॉर्मेंस साथ स्टेज पर आते दिख रहे हैं. शो में एंट्री के साथ ही नेहा और टोनी ने घरवालों से मजेदार टास्क करवा जिसमें तान्या ने गाने के जरिए गरुवा गौरव की तो गौरव ने तान्या का राज खोला. इस टास्क में घरवाले एक दूसरे को तंज कस्ते नजर आ रहे हैं.
Bigg Boss ke stage par hua melody aur masti ka double dose jab aaye Tony & Neha in the house! 🎤🔥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 1, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf#BiggBossOnJioHotstar#BB19OnJioHotstarpic.twitter.com/BEM5xqepwM
ये भी पढ़ें: कितने अमीर हैं Shahrukh Khan? 'किंग' के बर्थडे पर जानिए उनकी नेटवर्थ और कमाई का राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us