Bigg Boss 19 के स्टेज पर एकता कपूर ने दिखाई नागिन एक्ट्रेस की झलक, तो नेहा और टोनी कक्कर ने घरवालों से करवाया ये काम

Bigg Boss 19 Weekend Ka Waar: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार बहुत मजेदार होने वाला है, क्योंकि घरवालों के साथ शो में एकता कपूर, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ टास्क करते नजर आएंगे.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Waar: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार बहुत मजेदार होने वाला है, क्योंकि घरवालों के साथ शो में एकता कपूर, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ टास्क करते नजर आएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
bigg boss 19 weekend ka waar promo release on show ekta kapoor reveals naagin 7 lead actress neha ka

Bigg Boss 19 Weekend Ka Waar

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार हमेशा चर्चा में रहता है. वीकेंड के वार में बिग बॉस के मंच पर कई मेहमान शिरकत करते हैं. इसी बीच मेकर्स ने वीकेंड के वार का प्रोमो जारी किया है, जिसमें एकता कपूर से लेकर टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ शो में शामिल हुए. प्रोमो में होस्ट सलमान खान टीवी की क्वीन एकता कपूर, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का स्टेज पर वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बिग बॉस 19 वीकेंड का वार का प्रोमो के सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Advertisment

अमाल ने तान्या पर डाला पानी 

एक तरफ प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि सलमान खान के साथ एकता कपूर का स्टेज पर आकर घरवालों से टास्क करवाती हैं. एकता ने टास्क में घरवालों से पूछा कि, 'इस घर का सपेरा कौन है?' इसके बाद नीलम गिरी ने कहा कि, 'मुझे गौरव खन्ना इस घर के सपेरे लगते हैं.' वहीं, फरहाना भट्ट ने मालती चाहर का नाम लिया. मृदुल तिवारी ने टास्क में फरहाना का नाम लिया. तान्या मित्तल ने अशनूर कौर पर पानी डाला और कहा, 'अभिषेक एक ही इंसान से बात कर सकता है, और कोई बात करे तो मैडम बीच में आ ही जाती हैं. इसके बाद एकता कपूर ने तान्या से कहा, 'प्लीज मुझे एडॉप्ट कर लो.' फैंस इस प्रोमो को देख कर शॉक हुए है, क्योंकि अमाल मलिक ने तान्या पर पानी डाला. साथ ही कहते हैं, 'भाई के कहने पर मेरे कान-आंख सब खुल चुके हैं.' इसे सुन एकता कहती हैं, 'तान्या आपको विष से नहला दिया अमाल ने.' 

नागिन एक्ट्रेस का हुआ खुलासा 

वहीं, टास्क के बाद प्रोमो के आखिरी में एकता कपूर ने अपने चर्चित शो नागिन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. जी हां, एकता कपूर ने नागिन के अपकमिंग सीजन के लीड एक्ट्रेस कि झलक दिखाई. हालांकि, प्रोमो में एक्ट्रेस का बैकसाइड दिख रहा है, पर एकता ने किसका का नाम नहीं लिया, अब ये तोह वीकेंड के वार देखने पर पता चलेगा कि नागिन की अपकमिंग सीजन की लीड एक्ट्रेस कौन है. वहीं, दूसरी तरफ मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है, जिसमें सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ अपने गाने के परफॉर्मेंस साथ स्टेज पर आते दिख रहे हैं. शो में एंट्री के साथ ही नेहा और टोनी ने घरवालों से मजेदार टास्क करवा जिसमें तान्या ने गाने के जरिए गरुवा गौरव की तो गौरव ने तान्या का राज खोला. इस टास्क में घरवाले एक दूसरे को तंज कस्ते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कितने अमीर हैं Shahrukh Khan? 'किंग' के बर्थडे पर जानिए उनकी नेटवर्थ और कमाई का राज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neha Kakkar latest entertainment news मनोरंजन की खबरें Ekta Kapoor tony kakkar ekta kapoor naagin 7 Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19 Promo Bigg Boss 19 New Promo Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo Bigg Boss 19 eviction
Advertisment