/newsnation/media/media_files/2025/10/04/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-salman-khan-anger-on-kunika-sadanand-abhishek-bajaj-mridul-tiwari-conte-2025-10-04-18-30-36.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दर्शकों को सलमान खान का रौद्र रूप देखने को मिला. जी हां, शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार घर के कई सदस्यों को उनकी हरकतों के लिए जमकर फटकार लगाई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज और यूट्यूबर मृदुल तिवारी सलमान खान के गुस्से से बच नहीं पाए.
कुनिका सदानंद को लगाई सख्त फटकार
वीकेंड का वार के दौरान एक टास्क और उससे जुड़े विवाद पर बात करते हुए सलमान ने कहा, 'इस पूरे फसाद की जड़ आप ही हैं, कुनिका.'
इस दौरान सलमान ने उन्हें कई बार टोका और कहा कि, 'कुनिका, अपनी इज्जत अपने हाथों में है. आप बार-बार एक ही गलती दोहरा रही हैं. अब मैच्योरिटी दिखाने का समय है.'
दरअसल, सिंगर अमाल मलिक जब एक विवाद पर अपनी राय रख रहे थे, तो कुनिका ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि 'उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था', जिससे सलमान नाराज हो गए और उन्होंने कुनिका को बीच में टोकने पर डांट लगाई.
मृदुल तिवारी के आंसू निकले
एक अन्य प्रोमो में सलमान यूट्यूबर मृदुल तिवारी से सवाल करते हैं, 'मृदुल, आपको समझ आ रहा है ये खेल? आप शो में दिख ही नहीं रहे हो.'
सलमान की इस बात से मृदुल भावुक हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. दर्शकों के लिए ये पल काफी इमोशनल रहा, लेकिन सलमान ने स्पष्ट कर दिया कि शो में सिर्फ मौजूद रहने से कुछ नहीं होगा, योगदान देना जरूरी है.
अभिषेक बजाज पर भी गिरी गाज
सलमान खान ने अभिषेक बजाज की भी जमकर क्लास लगाई. एक पुराने टास्क और अशनूर कौर को लेकर हुई टिप्पणी पर सलमान ने कहा, 'जब किसी ने अशनूर को कुछ कहा तो आपको गुस्सा आया, लेकिन आप किसी को कुत्ता और पालतू कहें तो वो ठीक है? ये दोहरापन क्यों?'
सलमान का ये सवाल घर के बाकी सदस्यों को भी सोचने पर मजबूर कर गया.
वीडियो क्लिप्स हो रहे हैं वायरल
जियो सिनेमा और बिग बॉस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इन प्रोमो वीडियोज को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फैंस सलमान के सख्त लेकिन इस रवैये की सराहना कर रहे हैं और घरवालों को चेतावनी देने के उनके तरीके की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या जुबीन गर्ग को मैनेजर ने दिया था जहर? सिंगर की मौत को लेकर इस शख्स ने खोले राज