Bigg Boss 19: घर में पहुंची सेलेब्रिटी ज्योतिषी, तान्या मित्तल को बताई ऐसी बात कि फूटकर रोने लगीं इंफ्लुएंसर

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: इस बार बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. रोहित ने आते ही घरवालों के दोहरे गेम को सामने लाने के साथ कई चौंकाने वाले मुद्दों पर चर्चा की.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: इस बार बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. रोहित ने आते ही घरवालों के दोहरे गेम को सामने लाने के साथ कई चौंकाने वाले मुद्दों पर चर्चा की.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 (1)

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 19 के इस हफ्ते का वीकेंड का वार बेहद खास रहा. सलमान खान इस समय अपने दबंग टूर में व्यस्त हैं, जिसके कारण इस बार उनकी जगह शो को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. रोहित ने आते ही घरवालों के दोहरे गेम को सामने लाने के साथ कई चौंकाने वाले मुद्दों पर चर्चा की. लेकिन अगले दिन का यानी संडे का एपिसोड इससे भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.

Advertisment

प्रणित मोरे ने की रोहित शेट्टी की रोस्टिंग

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि रोहित शेट्टी सबसे पहले प्रणित मोरे से कहते हैं कि वह उनकी रोस्टिंग करें. प्रणित अपना फेवरेट टैलेंट स्टैंडअप दिखाते हुए जमकर रोहित को रोस्ट करते हैं, और घर में हंसी का माहौल बन जाता है.

घर में पहुंची सेलेब्रिटी ज्योतिषी

इसके बाद शो में एंट्री होती है एक सेलेब्रिटी ज्योतिषी की, जो घरवालों के भविष्य को लेकर कई खुलासे करती हैं. फरहाना से वह कहती हैं कि उन्हें सफलता की परिभाषा ही ठीक से नहीं मालूम. वहीं अमल मलिक को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि उन्हें दुश्मनों की जरूरत नहीं, क्योंकि वो खुद ही अपने सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं.

इसके साथ ही वो तान्या मित्तल से कहती हैं कि उन्होंने जिंदगी में बहुत सारे ताने सहे हैं. यह सुनते ही तान्या भावुक होकर रोने लगती हैं, और ज्योतिषी उन्हें गले लगाकर चुप कराती हैं.

रोहित शेट्टी की होस्टिंग में गहराई से हुए सवाल

एपिसोड में रोहित शेट्टी ने टीवी एक्टर गौरव खन्ना से पूछा कि क्या वह शो की शुरुआत से ही वही हैं, या अब एक अलग इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर गौरव ने जवाब दिया कि वो हमेशा वही रहे हैं जो शुरुआत से थे और जिन लोगों के साथ शुरुआत से जुड़े थे, उन्हीं का साथ दे रहे हैं.

अमल मलिक और गौरव खन्ना के बीच गरमा-गर्म बहस

गौरव की ये बात अमल मलिक को नागवार गुजरी. अमल ने आरोप लगाया कि गौरव सिर्फ अपने खास लोगों का साथ देते हैं. गौरव ने पलटवार करते हुए कहा कि अमल ने कैप्टन बनने के लिए अपने ही दोस्त को धोखा दिया था. दोनों के बीच यह बहस काफी देर तक चली.

कौन होगा घर से बेघर?

वीकेंड का वार एपिसोड में कोई न कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर हो ही जाता है. इस बार कौन बेघर होगा, ये तो जल्द ही पता चल जाएगा. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड पर कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं होगा. फिलहाल गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमल मलिक, मालती चाहर, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद डेंजर जोन में हैं.

ये भी पढ़ें: 'सबको बेटा चाहिए', Kangana Ranaut का ‘बेटे की चाहत’ पर बड़ा बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Salman Khan Rohit Shetty Bigg Boss 19 bigg boss 19 news
Advertisment