/newsnation/media/media_files/2025/09/13/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-farah-khan-scolds-bb-contestants-she-gets-angry-at-kunika-and-basir-2025-09-13-14-09-39.jpg)
Bigg Boss 19 New Promo
Bigg Boss 19 New Promo: 'बिग बॉस' का वीकेंड का वार एपिसोड हमेशा दर्शकों के लिए खास रहता है, क्योंकि इसमें शो के होस्ट सलमान खान हफ्ते भर के इवेंट्स पर घरवालों की क्लास लगाते हैं. हालांकि, इस बार सलमान लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके चलते शो की कमान फराह खान ने संभाली है. फराह की एंट्री के साथ ही घर का माहौल और गर्मा गया है.
फराह खान की कुनिका पर फटकार
जी हां, हाल ही में जारी प्रोमो में फराह खान घरवालों पर काफी भड़की हुई नजर आईं. उन्होंने कुनिका सदानंद को उस घटना के लिए डांट लगाई, जब उन्होंने जीशान कादरी की थाली से पूरियां निकलवाने की कोशिश की थी. फराह ने इस व्यवहार को गलत बताते हुए कुनिका को ‘कंट्रोल फ्रीक’ तक कह दिया.
Iss Weekend Ka Vaar, Farah ne li sabki class, kya gharwaale hai iske liye taiyaar? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/fPHvDFtxkh
इसके अलावा, फराह ने तान्या मित्तल के संस्कार से जुड़े बयान का भी जिक्र किया, जिस पर तान्या भावुक होकर रो पड़ीं. इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
बसीर अली की भी लगी क्लास
फराह खान ने बसीर अली को भी नहीं बख्शा. उन्होंने बसीर द्वारा दिए गए उस बयान पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा था कि इस सीजन के कंटेस्टेंट उनके लेवल के नहीं हैं और वो इस सीजन से निराश हैं. फराह ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि हर प्रतियोगी ने अपनी मेहनत से घर में जगह बनाई है और किसी को कमतर आंकना गलत है.
Iss Weekend Ka Vaar, Farah ne li sabki class, kya gharwaale hai iske liye taiyaar? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/fPHvDFtxkh
इन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार
इस हफ्ते नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, और नगमा मिराजकर नॉमिनेटेड हैं. मृदुल और नतालिया समय चुनौती में असफल रहे, जबकि अवेज और नगमा को अभिषेक बजाज द्वारा एक्टिविटी रूम बंद किए जाने की वजह से नॉमिनेट कर दिया गया. वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस वीकेंड का वार एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन की संभावना है. शुरुआती वोटिंग ट्रेंड के अनुसार नतालिया सबसे कमजोर स्थिति में दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार्स Khesari lal Yadav और Pawan Singh में से कौन है ज्यादा अमीर? जानें दोनों की नेट वर्थ