Bigg Boss Weekend Ka Vaar: फराह खान ने लगाई घरवालों की क्लास, कुनिका और बसीर पर फूटा गुस्सा

Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है. वहीं इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान पूरी तरह से भड़की हुई दिखाई दे रही हैं.

Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है. वहीं इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान पूरी तरह से भड़की हुई दिखाई दे रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Farah Khan scolds bb contestants she gets angry at Kunika and Basir

Bigg Boss 19 New Promo

Bigg Boss 19 New Promo: 'बिग बॉस' का वीकेंड का वार एपिसोड हमेशा दर्शकों के लिए खास रहता है, क्योंकि इसमें शो के होस्ट सलमान खान हफ्ते भर के इवेंट्स पर घरवालों की क्लास लगाते हैं. हालांकि, इस बार सलमान लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके चलते शो की कमान फराह खान ने संभाली है. फराह की एंट्री के साथ ही घर का माहौल और गर्मा गया है.

फराह खान की कुनिका पर फटकार

Advertisment

जी हां, हाल ही में जारी प्रोमो में फराह खान घरवालों पर काफी भड़की हुई नजर आईं. उन्होंने कुनिका सदानंद को उस घटना के लिए डांट लगाई, जब उन्होंने जीशान कादरी की थाली से पूरियां निकलवाने की कोशिश की थी. फराह ने इस व्यवहार को गलत बताते हुए कुनिका को ‘कंट्रोल फ्रीक’ तक कह दिया.

इसके अलावा, फराह ने तान्या मित्तल के संस्कार से जुड़े बयान का भी जिक्र किया, जिस पर तान्या भावुक होकर रो पड़ीं. इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

बसीर अली की भी लगी क्लास

फराह खान ने बसीर अली को भी नहीं बख्शा. उन्होंने बसीर द्वारा दिए गए उस बयान पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा था कि इस सीजन के कंटेस्टेंट उनके लेवल के नहीं हैं और वो इस सीजन से निराश हैं. फराह ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि हर प्रतियोगी ने अपनी मेहनत से घर में जगह बनाई है और किसी को कमतर आंकना गलत है.

इन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार

इस हफ्ते नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, और नगमा मिराजकर नॉमिनेटेड हैं. मृदुल और नतालिया समय चुनौती में असफल रहे, जबकि अवेज और नगमा को अभिषेक बजाज द्वारा एक्टिविटी रूम बंद किए जाने की वजह से नॉमिनेट कर दिया गया. वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस वीकेंड का वार एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन की संभावना है. शुरुआती वोटिंग ट्रेंड के अनुसार नतालिया सबसे कमजोर स्थिति में दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार्स Khesari lal Yadav और Pawan Singh में से कौन है ज्यादा अमीर? जानें दोनों की नेट वर्थ

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Farah Khan Weekend Ka Vaar Bigg Boss Weekend Ka Vaar Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Promo
Advertisment