/newsnation/media/media_files/2025/10/19/bigg-boss-19-updates-sunita-ahuja-on-weekend-ka-war-asked-salman-khan-abour-govinda-on-stage-2025-10-19-15-57-23.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 हर रोज अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वहीं वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घरवालों की जमकर फटकार लगाई. जिसमें सलमान ने कंटेस्टेंट अमाल मालिक के बेहेवियर को लेकर अमाल के पापा संग उनकी क्लास ली. इसी बीच आज रात के एपिसोड में सुनीता आहूजा बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. जी हां, आज वीकेंड के वार पर सुनीता सलमान खान से अपने पति गोविंदा के बारे में सवाल करती दिखेंगी. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
शो में पहुंची सुनीताआहूजा
आपको बता दें, आज आने वाले वीकेंड के वार पर सुनीता आहूजा शो में नजर आने वाली हैं. इस दौरान सलमान खान से सुनीता का सवालों का सिलसिला शुरू होगा. जहां सलमान ने सुनीता आहूजा से पूछा कि, 'क्या आप शो देखती हैं, तो सुनीता ने जवाब में कहा, 'में रोज देखती हूं. और कुनिका सदानंद मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं.' जिसके बाद सलमान बात आगे रखते हुए पूछते हैं, 'और भाभी क्या चल रहा है.' फिर सुनीता कहती हैं, 'मुझेस ज्यादा तो आपको पता होगा. मैं तो आपसे ये पूछने आई थी कि आपके पार्टनर को कैसे सुधारा जाए.'
सलमान खान ने गोविंदा को लेकर कही ये बात
सुनीता के पूछे सवाल पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि, 'गोविंदा को सिर्फ एक ही सुधार सकती है, तो सुनीता ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि 40 साल हो गए लेकिन आज तक नहीं सुधार पाई. इसलिए आपसे कुछ टिप्स लेने आई हूं. फिर सलमान कहते हैं, 'जब हम दोनों साथ काम करेंगे तो बात करेंगे, लेकिन कही वे मुझे ही न सुधार दें.' वहीं, शो की बात करें तो घर में अभी हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. साथ ही इस वीकेंड दिवाली सेलिब्रेशन की धूम दिखाई दें रही है. जहां बिग बॉस ने घरवालों को फॅमिली से कनेक्ट किया है. ये वीकेंड का वार कभी मजेदार होने है.
ये भी पढ़ें: मुंबई और पंजाब में हैं आलीशान घर, तो कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, जानें सनी देओल की नेटवर्थ