/newsnation/media/media_files/2025/11/01/bigg-boss-19-updates-pranit-more-get-evicted-from-the-house-this-elimination-has-some-twist-in-it-2025-11-01-14-20-46.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार से पहले ही एक शॉकिंग एलिमिनेशन की खबर सामने आ रही है. इस बार अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और घर के कप्तान मृदुल को छोड़कर बाकि पूरा घर बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुआ था. वहीं, अब चर्चा हो रही है कि घर का पसंदीदा कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट होने वाला है. हालांकि इस एलिमिनेशन के पीछे भी तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रणित मोरे (Pranit More) घर के कप्तान होने बाद भी घर से बेघर कर दिया गया है. प्रणित का एविक्शन फैंस के लिए तगड़ा झटक साबित होने वाला है. लेकिन एविक्शन को लेकर अभी तक कुछ पता नहीं की क्यों हुआ है एविक्शन पर इस एविक्शन में बहुत मज़ा आने वाला है.
इस कंटेस्टेंट का शॉकिंग एविक्शन
दरअसल, बिग बॉस तक के मुताबिक, इस हफ्ते घर से प्रणित मोरे (Pranit More) को बेघर कर दिया है. खबर है कि प्रणित को हेल्थ इशूज के कारण घर से बाहर किया गया है. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई तो उनके फैंस निराश नजर आए. लेकिन इसके पीछे भी बिग बॉस ने एक नया खेल खेला है. दरअसल, ट्विस्ट ये है कि प्रणित को सीक्रेट रूम में रखा जाएगा, लेकिन बाकि घरवालों के लिए ये एविक्शन होगा क्योंकि सीक्रेट रूम वाली बात कि उनको कोई जानकारी नहीं होगी. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट या मेकर्स की तरफ से नहीं हुई है.
🚨 BREAKING! Pranit More has been EVICTED from the Bigg Boss 19 house. However, he has been moved to the Secret Room.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 31, 2025
प्रणित मोरे वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे
वहीं, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के वोटिंग ट्रेंड पर नजर डाले तो प्रणित को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं, नीलम (Neelam Giri) और कुनिका (Kunickaa Sadanand) बॉटम में होने के बावजूद इस बार बचती दिखाई दें रही हैं. ऐसे में प्रणित मोरे का शॉकिंग एविक्शन शो के दर्शक के मन में सवाल उठा रहा हैं कि क्यों प्रणित को सीक्रेट रूम में भेजा गया है और आगे के एपिसोड में ऐसा क्या खास ट्विस्ट आने वाला है. अब देखना होगा कि शो में आगे क्या क्या ड्रामा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस, जो कमाई में पति से तीन गुना हैं आगे, जानें कितनी है नेटवर्थ?
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या, नीलम और कुनिका की हरकत पर फूटा सलमान खान का गु्स्सा, सेलेब्स ने भी लगाई फटकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us