Bigg Boss 19: घर में हुई गौरव खन्ना की पत्नी की एंट्री, तान्या और फरहाना की दोस्ती में आई दरार

Bigg Boss 19 Updates: मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया जिसमें तान्या और फरहाना कि दोस्ती में दरार आते दिखाई दे रही है. साथ ही गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला से जो घर में फैमली वीक के तहत एंट्री लेती हैं.

Bigg Boss 19 Updates: मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया जिसमें तान्या और फरहाना कि दोस्ती में दरार आते दिखाई दे रही है. साथ ही गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला से जो घर में फैमली वीक के तहत एंट्री लेती हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg boss 19 updates gaurav khanna wife enter in show farhana bhatt and tanya mittal get into fight

Bigg Boss 19 Updates: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. जिसकी शुरुआत में कुनिका के बेटा अयान लाल और अशनूर के पापा ने एंट्री ली. वहीं, फैंस भी इस फैमिली वीक के काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं.  इस बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का घर में स्वागत हुआ. इसके साथ ही तान्या और फरहाना भट्ट के बीच जमकर बहस हुई. 

Advertisment

घर का माहौल हुआ रोमांटिक 

प्रोमो की शुरुआत में गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला घर की नेक्स्ट फैमिली मेंबर के तहत शो में एंट्री लेती हैं. जिसके बाद गौरव खन्ना काफी इमोशनल नजर आते हैं. साथ ही कंटेस्टेंट रिलीज होने के बाद अपनी पत्नी को जोरदार गले लगाकर आकांक्षा  के गालों पर किस करते दिखे. घर में आकांक्षा के आने बाद माहौल काफी रोमांटिक हो गया.

तान्या और फरहाना की दोस्ती में आई दरार

वहीं, प्रोमो के आखिर में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच बहस छिड़ गई. दरअसल, तान्या के सामने फरहाना ने थूका , जिसके बाद तान्या ने फरहाना से कहा की 'यहां थूक मत'. फिर फरहाना ने जवाब में कहा, 'जानबूझकर चीजें पॉइंट करना बंद कर करें.' इस बदले तान्या ने जवाब में कहा, 'नहीं करूंगी ये आदत अपनी ठीक, यहाँ तुमसे कोई डरता नहीं और ना ही कोई गुलाम है. फरहाना भी किसी से कम नहीं, ''तू गुलाम बनना चाहती है क्योंकि तू सबकुछ अपने हिसाब से करती है.' ये सब के बीच कुनिका के बेटे तान्या मित्तल के पास आकर कहते हैं कि, 'अभी दो मिनट पहले आप दोनों एक दूजे को खाना खिला रहे थे. वहीं, इस प्रोमो को देख फैंस उपकमिंगफ एपिसोड के काफी एक्ससिटेड हैं.

यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी का बॉयफ्रेंड संग वीडियो वायरल, हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस को KISS करते नजर आए रचित

gaurav khanna Bigg Boss 19 farhana bhatt tanya mittal
Advertisment