सलमान खान ने अमाल मलिक को दी आखिरी चेतावनी, सिंगर के पापा ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

Bigg Boss 19 Updates: आने वाला बिग बॉस 19 का वीकेंड का वॉर बेहद मजेदार होने वाला है. जी हां, सलमान के साथ परिवार वाले भी मिलकर घरवालों की क्लास लगते हुए नजर आने वाले हैं.

Bigg Boss 19 Updates: आने वाला बिग बॉस 19 का वीकेंड का वॉर बेहद मजेदार होने वाला है. जी हां, सलमान के साथ परिवार वाले भी मिलकर घरवालों की क्लास लगते हुए नजर आने वाले हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
bigg boss 19 update weekend ka war salman and daboo Mallik get fired on amaal maillk

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में आए दिन झगड़े देखने को मिलते हैं. वहीं, हाल ही का एपिसोड बेहद इमोशन भरा था. जहां, घरवालों की फैमिली से लेटर आया था. इसी बीच मेकर्स ने वीकेंड का वॉर का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान दिवाली सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. साथ ही, सलमान कंटेस्टेंटस की बैंड बजाते हुए भी दिखाई दें रहे हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि हाल के एपिसोड में अमाल के बेहेवियर को लेकर सलमान ने उन्हें वॉर्निंग दी है. साथ ही सिंगर के पिता डब्बू मलिक भी अपने बेटे की क्लास लगते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

सलमान ने लगाई अमाल को जमकर फटकार 

बता दें, हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस 19 के वीकेंड के वॉर को लेकर प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान बीते एपिसोड के अमाल और फरहाना के झगड़े के मुद्दे को उठाते हुए अमाल को डाट लगते हैं. सलमान कहते हैं, 'आपको कोई हक नहीं है कि आप फरहाना की खाने की प्लेट छीने.' बहस में अमाल ने फरहाना की मां को लेकर अपशब्द कहा था उस पर भाईजान ने अमाल को जमकर फटकार लगाई और कहा,  'अमाल फरहान की मां पर गया, आपको क्या लगता है वो जस्टिफाइड है, वो सही है.' इस पर अमाल जवाब देते हुए कहते है कि, 'मैं बहुत ज्यादा ट्रिगर हो गया था.'

अमाल के पापा ने कही ये बात 

प्रोमो में सलमान खान के बाद अमाल के पिता डब्बू मलिक ने अमाल को डाटा और कहा, 'तू-लड़-झगड़ लेकिन जो अपनी जुबान है उसे अंडर दबेल्ट मत जाने दे बेटा. मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से बिहेव करेगा.' बोलते बोलते डब्बू मलिक रोने लगते हैं. वहीं, पापा को रोते देख अमाल भी रोने लगते है और सबसे सॉरी कहते हैं. जिसके बाद सलमान ने अमाल से कहा कि, 'ये मेरी आखिरी वॉर्निग समझना.'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bigg Boss latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Amaal Mallik Bigg Boss 19 Contestants farhana bhatt bigg boss weekend ka war
Advertisment