/newsnation/media/media_files/2025/08/22/bigg-boss-19-4-2025-08-22-13-08-49.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (Social Media)
Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. अब शो शुरू होने में सिर्फ 2 दिन बाकी है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट बीबी हाउस में एंट्री की तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट में बदलाव होता नजर आ रहा है. आखिरी वक्त पर 3 और नए सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं टीवी की एक्ट्रेस ने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया है.
बिग बॉस में 3 नए कंटेस्टेंट शामिल
बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं. इस बीच शो से जुड़े अपडेट देने वाले पेज बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, शो में 3 नए कंटेस्टेंट का नाम शामिल किया गया है. इनमें एक बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika), एक भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) और एक स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे (Pranit More) का नाम शामिल है. अब जिस तरह से लिस्ट बदल रही है, ऐसे में फाइल कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर नहीं लगाई जा सकती है.
ये हसीना शो से हुई आउट
एक तरइ जहां तीन नए कंटेस्टेंट शो से जुड़े हैं तो वहीं, खबर है कि कुछ कन्फर्म नाम आखिरी मौके पर शो से आउट हो गए. जिनमें एक्ट्रेस हुनर हाली (Hunar Hali) का नाम शामिल है. लंबे समय से एक्ट्रेस शो में आने को लेकर चर्चा में थी. वहीं, उनके तलाक की भी खबरें सामने आई थी. ऐसे में बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, डिवोर्स प्रोसेस में व्यस्तता के कारण हुनर ने ऐन मौके पर शो से अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं, शो में गौरव खन्ना, पायल गेमिंग, अवेज दरबार, शाहबाज बादेशां और तान्या मित्तल जैसे नाम सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना के परिवार ने हड़प ली थी उनकी पूरी प्रॉपर्टी? डिंपल को लेकर अनीता बोलीं- 'कर्मों से नहीं बच पाओगे'