Bigg Boss 19: घर के अंदर अशनूर ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, बाहर एक्स बॉयफ्रेंड ने भी खोले राज

Bigg Boss 19: बिग बॉस में ड्रामा शुरू हो गया है. घर के अंदर जहां, मअशनूर कौर ने तान्या को एक्पोज किया है. तो वहीं, बाहर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने भी कई राज खोले हैं.

Bigg Boss 19: बिग बॉस में ड्रामा शुरू हो गया है. घर के अंदर जहां, मअशनूर कौर ने तान्या को एक्पोज किया है. तो वहीं, बाहर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने भी कई राज खोले हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tanya Mittal-Ashnoor Kaur

Tanya Mittal-Ashnoor Kaur Photograph: (Social Media X)

Bigg Boss 19: बिग बॉस का सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) शुरू हो चुका है. टीवी इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया स्टार तक कुल 16 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में कैद हो गए हैं. पहले ही दिन घर वालों ने फरहाना भट्ट को बेघर कर दिया तो बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया है. वहीं, तान्या मित्तल की कहानी भी लोगों को हैरान कर रही हैं. इस बीच शो में अशनूर ने तान्या को एक्सपोज किया है, वहीं घर के बाहर उनके  एक्स बॉयफ्रेंड ने भी कई राज खोले हैं.

अपने बयान से पलट रहीं तान्या

Advertisment

घर में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की पर्सनैलिटी लोगों को कंफ्यूज कर रही हैं. एक तरफ वो कह रही हैं कि उन्होंने काफी स्ट्रग्ल देखा है, वो गांव से आई है. उनके घर में बाहर घूमने की इज्जात नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ वो बॉडीगार्ड के साथ चलती है. गाड़ी में घूमती है. ऐसे में घर वाले उन्हें फेक कह रहे हैं. ऐसे में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने उन्हें घर में एक्सपोज किया. अशनूर ने कहा- 'तान्या पहले बोल रही थीं कि वो एक छोटी फैमिली से आती हैं और अब बोल रही हैं कि उनकी फैमिली के सभी लोगों के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स रहते हैं. ये काफी अनकॉमन लग रहा है.'

एक्स बॉयफ्रेंड ने खोले राज 

दूसरकी तरफ  तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बलराज ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा- 'एक समय पर तान्या मेरी सबसे बड़ी फैन हुआ करती थी. लेकिन हमारी दोस्ती लंबे समय तक नहीं टिकी. क्योंकि मैं फेक लोगों के आसपास नहीं रह सकता.वो जो चाहती है उसे पाकर रहती है. वो लोगों की बेइज्जती करके उन्हें छोड़ देती है. तान्या लोगों का इस्तेमाल करना जानती है. जब तक उसे चांदी के बर्तन नहीं मिल जाते हैं. वो प्यासी रहेगी. बिग बॉस की ऑडियंस खुद जान लेगी कि वो कैसी है.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: घरवालों ने मिलकर एक सदस्य को किया बेघर, तो बिग बॉस ने चली चाल, नॉमिनेट हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi tanya mittal Ashnoor Kaur bigg boss 19 House Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment