/newsnation/media/media_files/2025/08/26/bigg-boss-19-5-2025-08-26-10-15-42.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (Social Media X)
Bigg Boss 19: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) शुरू हो चुका है. टीवी इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया स्टार तक कुल 16 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में कैद हो गए हैं. इस बीच घर में पहले ही दिन काफी धमाल और बवाल देखने को मिला है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर एक सदस्य को घर से बेघर कर दिया. लेकिन बिग बॉस ने अपना गेम ही बदल दिया और नई चाल चली. इसके अलावा अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलने वाला है, तो चलिए जानते हैं, पहले हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट होगा.
बिग बॉस ने चली नई चाल
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/26/farhana-bhatt-2025-08-26-10-43-41.jpg)
बिग बॉस 19 के घर में धमाल मचना शुरू हो गया है और पहले ही दिन कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोक और ड्रामा देखने को मिला. वहीं, पहले दिन असेंबली रूम को भी कंटेस्टेंट्स के लिए खोल दिया गया है. जहां बिग बॉस ने सभी से एक सदस्य को चुनने को कहा, जिसे वो पहले ही दिन बेघर करना चाहते हैं. ऐसे में सभी ने मिलकर फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) को घर से बेघर कर दिया. लेकिन यहां बिग बॉस ने एक और चाल चली और फरहाना को सीक्रेट रूम भेज दिया और घर से बेघर नहीं किया. सीक्रेट रूम से फरहाना सभी घरवालों पर नजर रख रही हैं.
ये कंटेस्टेंट्स होंगे नॉमिनेट
Tomorrow Episode Promo- Nomination Task #BiggBoss19pic.twitter.com/7gn46nIPJu
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025
Nominated Contestants for Week 1 #NeelamGiri#TanyaMittal#NataliaJanoszek#PranitMore#AbhishekBajaj
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 25, 2025
#GauravKhanna#ZeeshanQadri
वहीं, बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलने वाला है. जिसमें कॉन्फ्रेस हॉल में मौजूद सभी सदस्यों को एक दूसरे की खामिया बताकर नॉमिनेट करना होगा. वहीं इस टास्क में 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होने वाले हैं. बिग बॉस के फैन पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक अपकमिंग एपिसोड में जिन 7 कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है, उनमें अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, नीलम गिरी और जीशान कादरी का नाम शामिल है. इनमें से किसी एक सदस्य का सफर पहले हफ्ते में ही खत्म हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 4 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही ये हसीना, अब 21 में 'Bigg Boss 19' में ली एंट्री, करोड़ों की है मालकिन