4 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही ये हसीना, अब 21 में 'Bigg Boss 19' में ली एंट्री, करोड़ों की है मालकिन

Bigg Boss 19: टीवी की ये चाइल्ड आर्टिस्ट, जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया अब 21 साल की हो गई हैं और बिग बॉस 19 के घर में एंट्री ले ली है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Bigg Boss 19: टीवी की ये चाइल्ड आर्टिस्ट, जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया अब 21 साल की हो गई हैं और बिग बॉस 19 के घर में एंट्री ले ली है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ashnoor Kaur (1)

Ashnoor Kaur Photograph: (Instagram)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हो गया है. सलमान खान ने अपने जबरदस्त अंदाज में शो की शुरुआत की और घर में कुल 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई. घर में पहली  कंटेस्टेंट के तौर पर जिसने कदम रखा वो टीवी की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस में से एक है. इस हसीना ने महज 4 साल की उम्र से एक्टिंग में कदम रखा था और अपने काम से घर-घर पहचान बनाई. अब ये हसीना 21 साल की उम्र में बग बॉस 19 के घर में नजर आ रही हैं. अपने करीब 17 साल के करियर में इस एक्ट्रेस ने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

कौन है ये 21 साल की एक्ट्रेस? 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पटियाला बेब्स' और 'सुमन इंदौरी' जैसे शोज से लोगों के दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) की. अशनूर ने महज चार साल की उम्र में साल 2009 में ऐतिहासिक ड्रामा झांसी की रानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 2010 में उन्हें साथ निभाना साथिया में भी देखा गया. फिर 2011 में  शोभा सोमनाथ की, 2012 में  ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, 2013 में बड़े अच्छे लगते हैं, जैसे कई शोज में अशनूर को देखा गया. फिर बड़ी होने पर अशनूर ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर 'पटियाला बेब्स' में देखा गया और भी कई शोज किए.

अशनूर कौर की नेटवर्थ

अब पहली बार अशनूर किसी रियालिटी शो में नजर आ रही हैं. वो बिग बॉस 19 के घर में एंट्री ले चुकी हैं. करीब 17 सालों से अशनूर टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, और उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ अशनूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इतना ही नहीं अशनूर बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने अपना मेकअप ब्रांड लॉन्च किया है जिससे वो तगड़ी कमाई करती हैं.
21 साल की उम्र में अशनूर ने मुंबई में अपना आलीशान घर भी खरीद लिया है. एक्ट्रेस के पास घर, गाड़ी और पैसा सब है. रिपोर्ट के मुताबिक, अशनूर की करीब 8-10 करोड़ की नेटवर्थ (Ashnoor Kaur Net worth) है. 

ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी Bigg Boss 19 की ये कंटेस्टेंट, 2 बार झेला तलाक का दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ashnoor Kaur मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants bigg boss 19 House Ashnoor kaur net worth
Advertisment