शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी Bigg Boss 19 की ये कंटेस्टेंट, 2 बार झेला तलाक का दर्द

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत हो गई है. शो में एंट्री लेने वाली इस हसीना का दो बार तलाक हो चुका है. इतना ही नहीं ये शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी.

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत हो गई है. शो में एंट्री लेने वाली इस हसीना का दो बार तलाक हो चुका है. इतना ही नहीं ये शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kunickaa Sadanand

Kunickaa Sadanand Photograph: (Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत हो गई है.  इस बार शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है. सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज से लेकर टीवी स्टार्स और सिंगर तक कई सितारें इस बार शो में नजर आ रहे हैं. इसी में एक हसीना ऐसी भी है जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी. इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस ने दो बार तलाक का दर्द झेला है और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही हैं. चलिए जानते हैं कि वह कौन है.

कौन है ये एक्ट्रेस? 

Advertisment

दरअसल, बिग बॉस 19 कि ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) हैं. कुनिका बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं और हम साथ-साथ हैं, तलाश, खिलाड़ी, मोहरा, बेटा जैसी फिल्मों में काम किया है. कुनिका सलमान खान की दोस्त भी है. उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है. एक्टिंग में कुनिका जितनी सफल रही, उतनी ही परेशानी उन्हें पर्सनल लाइफ में झेलने पड़ी. 16 साल की उम्र में उन्होंने पहली शादी की थी. ये एक लव मैरिज थी, जिससे उनका एक बेटा भी था, लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं टिक पाई. 

दूसरी शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट 

फिर 35 साल की उम्र में कुनिका को एक अमेरिकी शख्स  श्री लाल से प्यार हुआ.  35 साल की उम्र में उन्होंने शादी की और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अयान है. लेकिन उससे शादी करने से पहले ही कुनिका प्रेग्नेंट हो गई थीं. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था. कुनिका ने ये भी बताया था कि उनकी दूसरी शादी में उनके घर से कोई शामिल नहीं हुआ था. लेकिन उनकी ये शादी भी नहीं चली और 2006 में दूसरे पति से भी तलाक हो गया. कुनिका का सिंगर कुमार सानू संग भी अफेयर रहा था. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से इस कंटेस्टेंट का डांस वीडियो हुआ आउट, आप भी देखें हसीना की झलक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ kunickaa sadanand kunickaa sadanand kumar sanu affair who is kunickaa sadanand kunickaa sadanand SON Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Contestants bigg boss 19 House
Advertisment