Bigg Boss 19: 'I Love You', एविक्ट होते ही नीलम गिरी ने इस कंटेस्टेंट से किया प्यार का इजहार, गले लगाकर कही दिल की बात

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में इस वीकेंड का वार पर नीलम और अभिषेक का डबल एविक्शन हुआ. वहीं, नीलम ने घर से एविक्ट होते-होते एक कंटेस्टेंट से अपने प्यार का इजहार किया.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में इस वीकेंड का वार पर नीलम और अभिषेक का डबल एविक्शन हुआ. वहीं, नीलम ने घर से एविक्ट होते-होते एक कंटेस्टेंट से अपने प्यार का इजहार किया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
bigg boss 19 update Neelam giri propose amaal Mallik today episode Mallik malti chahar got fight wit

Neelam giri Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार काफी इमोशनल भरा रहा. सलमान खान ने एक तरफ कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. वहीं, अंत में अभिषेक बजाज (Abhishek Baja) और नीलम गिरी (Neelam Giri) के डबल एविक्शन ने घर वालों को हैरान कर दिया. वहीं, घर से एविक्ट होते ही नीलम गिरी ने एक कंटेस्टेंट से अपने प्यार का इजहार किया. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

नीलम गिरी ने किया प्यार का इजहार 

विकेंड का वार में नीलम गिरी, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज बॉटम 3 में थे. जिसके बाद सलमान खान ने प्रणीत मोरे को स्पेशल पावर दी और एक सदस्य को बचाने के लिए कहा. ऐसे में प्रणीत ने अशनूर का नाम लिया. जिसके बाद नीलम और अभिषेक दोनों दोनों घर से बाहर हो गए. इसके बाद नीलम गिरी ने शो से बाहर जाते वक्त सभी को दिल से अलविदा कहा. वहीं, बहार जाने से ठीक पहले नीलम ने अमाल मलिक (Amaal Mallik) को टाइटली हग किया और 'अमाल आई लव यू.' कहा. वहीं, ये बात सुनकर अमाल खुश और इमोशनल नजर आए. हालांकि नीलम ने ये मस्तीभरे अंदाज में किया था.

मालती चाहर हुई बेकाबू 

दूसरी ओर मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया हैं. जिसमें मालती चाहर (Malti Chahar) अजीब हरकतें करती हुई दिख रही हैं. कभी अमाल तो कभी शहबाज के पास जाकर उन्हें परेशना करने की कोशिश करती हैं. साथ ही प्रणित के कान भरती हुई भी नजर आ रही हैं. जिसके बाद फरहाना भट्ट से मालती चाहर लड़ाई करती दिख रही हैं, जिसमें मालती खुद बेकाबू होती दिखाई दे रही हैं. घर के सभी कंटेस्टेंट्स मालती के हरकतों से पेरशान हो गए हैं. वहीं, बाकी घरवालों का कहना है कि मालती सब कैमरे के लिए कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: टीवी पर लौट रहा रोहित शेट्टी का स्टंट शो, जानें कब होगा टेलीकास्ट?

Amaal Mallik malti chahar Neelam Giri Bigg Boss 19
Advertisment