एनिमल स्कल्प्चर से भरा है 'Bigg Boss 19' का हाउस, देखें असेंबली रूम से लेकर कोने-कोने की झलक

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के सेट की झलक सामने आ गई है. वीडियो में घर का कोना-कोना दिखाया गया है. चलिए देखते हैं, अंदर से कैसा है बिग बॉस का घर.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के सेट की झलक सामने आ गई है. वीडियो में घर का कोना-कोना दिखाया गया है. चलिए देखते हैं, अंदर से कैसा है बिग बॉस का घर.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19 House

Bigg Boss 19 House Photograph: (Instagram @jiohotstarreality)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का फैंस लंबे समय से इंतजार करह रहे हैं. पिछले काफी समय सोशल मीडिया पर इसका बज बना हुआ है. लगातार कंटेस्टेंट के कई नाम सामने आ रहे हैं. वहीं, अब शो के ऑनएयर होने से दो दिन पहले शो के मेकर्स ने  बिग बॉस के सेट की झलक दिखाई है. वीडियो में घर का कोना-कोना दिखाया गया है. चलिए देखते हैं, अंदर से कैसा है बिग बॉस का घर.

बेहद खूबसूरत है बिग बॉस 19 का घर? 

Advertisment

जियो हॉटस्टारर ने बिग बॉस 19 से जुड़ा जो वीडियो शेयर किया है उसमें घर का पूरा टूर देखने को मिल रहा है. घर के किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, जिम बेहद ही खूबसूरत है. इस बार बिग बॉस की थीम पॉलीटिक्स है, ऐसे में घर में एक असेंबली रूम भी बनाया गया है, जहां कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा जाएगा और वो आपस में भीड़ेंगे. वहीं, घर के बेडरूम में विंटेज टच दिया गया है और इस बार सिर्फ डबल बेड और  ट्रिपल बेड ही दिए गए हैं. बाथरूम एरिया लगभग पिछले सीजन जैसा ही है, बस कलर पैलेट और वॉलपेपर बदले गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार घर में कोई जेल नहीं है.

एनिमल स्कल्प्चर से भरा है घर

इस बार बीबी हाउस  को जंगल में बने लकड़ी के घर की तरह डिजाइन किया गया है. क्रिएटिव हेड रोहन मंछंदा ने कहा कि घर में जानवरों के कई सिम्बॉल लगाए गए हैं, ताकि ऐसा लगे जैसे वे यहां फंसे हैं. घर के लिविंग रूम में एनिमल मोटिफ्स की भरमार है. वहां बड़े-बड़े एनिमल स्कल्प्चर लगाए गए है. किचन के ऊपर तोते और कन्फेशन रूम के दरवाजे के ऊपर बैल का सिर लगा हुआ है. वहीं, घर के बाहर गार्डन एरिया में अलग-अलग फर्नीचर रखे गए हैं, जिससे जगह भरी लगती है. जिम एरिया  पिछले सीजन की तुलना में छोटा लगा रहा है. वहीं, स्विमिंग पूल हेमशा की तरह सेम है.

ये भी पढ़ें- 'डिवोर्स होने वाला है', एयरपोर्ट पर गोविंदा को देख भड़के लोग, लगाया चीटर का आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Premier Date Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants bigg boss 19 House
Advertisment