Bigg Boss 19 Grand Finale: 'तुम्हारे बिना ये शो नहीं हो सकता था', तान्या मित्तल के लिए सलमान खान ने कही ये बात

Bigg Boss 19 Grand Finale: तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में टॉप 4 तक अपनी जगह बनाई. सलमना खान ने उनके बेघर होने के बाद तान्या की जमकर तारीफ की.

Bigg Boss 19 Grand Finale: तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में टॉप 4 तक अपनी जगह बनाई. सलमना खान ने उनके बेघर होने के बाद तान्या की जमकर तारीफ की.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Tanya-Salman

Tanya-Salman Photograph: (JioHotstar/Colors)

Bigg Boss 19 Grand Finale: रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 19 में इस बार कई ऐसे कंटेस्टेंट्स नजर आए, जिन्होंने अपनी यूनिक पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता. इनमें से ही एक थी, तान्या मित्तल (Tanya Mittal), जिन्होंने अपने बयान, लग्जरी लाइफस्टाइल, हाई-फाई एटीट्यूड की वजह से घरवालों और साथ ही दर्शकों को भी हैरान कर दिया. तान्या के रईसी के चर्चे सुन तो लोग हैरान ही रह गए और कईयों ने दो उन्हें झूठा करार दिया. तान्या शो में टॉप 4 तक पहुंची, वहीं सलमान खान ने भी उनकी जमकर तारीफ की.

Advertisment

सलमान ने की तान्या की तारीफ

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में टॉप 4 में पहुंचकर आउट हो गई. शो से बाहर आने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी तारीफ की. सलमान ने कहा- 'तुम्हारे बिना ये शो नहीं हो सकता था. तुमने इसे बहुत कुोछ दिया है. जब इंत में कम लोग बचे थे, तब भी तुमने लोगों का अपनी बातों से मनोरंजन किया.' वैसे ये कहना गलता होगा कि तान्या मित्तल इस सीजन की काफी चर्चित कंटेस्टेंट रही है. भले ही लोगों को उनकी बातें झूठी लगी लोगों ने उन्हें फेक कहा लेकिन इसके बावजूद भी शो के बाहर बस उनकी ही बातें हुई.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान खान की आंखों में आए आंसू, भावुक होकर कही ये बात

Salman Khan Bigg Boss tanya mittal Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment