Bigg Boss 19 के सिर्फ 1 कंटेस्टेंट को मैसेज करेंगी तान्या मित्तल, बाकि सभी को कर देंगी ब्लॉक

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के फिनाले में तान्या मित्तल ने बताया कि वो शो से सिर्फ एक कंटेस्टेंट के अलावा सभी को ब्लॉक कर देंगी.

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के फिनाले में तान्या मित्तल ने बताया कि वो शो से सिर्फ एक कंटेस्टेंट के अलावा सभी को ब्लॉक कर देंगी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Tanya Mittal

Tanya Mittal Photograph: (JioHotstar/Colors)

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 का फिनाले शुरू हो गया है और जल्द ही शो को उसका विनर मिलने वाला है. करीब 3 महीने से ज्यादा इस शो ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. शो में सबसे पहले 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी और बाद में शहबाज के आने से टोटल 17 लोग हो गए थे.वहीं, शो में जो सबसे ज्यादा चर्चे में रही वो हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal), उन्होंने घर में कई बड़ी-बड़ी बातें की और अपनी रईसी का गुणगान गाया. अब फिनाले पर तान्या ने बताया कि वो किस एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर जाकर मैसेज करेंगी.

Advertisment

तान्या मित्तल किसे करेंगी मैसेज?

बिग बॉस 19 के फिनाले में जब सलमान खान (Salman Khan) ने टॉप कंटेस्टेंट से पूछा कि वो घर से किसे ब्लॉक करेंगी और किसे मैसेज करेंगी. तो जवाब में तान्या मित्तल ने बताया कि वो घर से निकलकर सबसे पहले नीलम गिरी (Neelam Giri) को मैसेज करेंगी. वहीं, ब्लॉक करने के बारे में उन्होंने कहा कि वो बाकि सभी को ब्लॉक कर देंगी क्योंकि हर किसी ने उनके बारे में उल्टा बोला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव से फरहाना तक, बीबी हाउस में कौन-कौन सी जगह है टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फेवरेट?

Bigg Boss 19 tanya mittal Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment