Bigg Boss 19 Grand Finale Highlights: गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, खुशी से झूमे फैंस

Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस का फिनाले आज रात 9 बजे जियो सिनेमा पर और रात 9 बजे कलर्स टीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा. शो से जुड़ी सभी लाइव अपडेट पाने के लिए आप News Nation के साथ जुड़े रहें.

Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस का फिनाले आज रात 9 बजे जियो सिनेमा पर और रात 9 बजे कलर्स टीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा. शो से जुड़ी सभी लाइव अपडेट पाने के लिए आप News Nation के साथ जुड़े रहें.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 19 (10)

Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चूका है. जी हां, आज रात सलमान खान ये घोषणा करेंगे कि दर्शकों के प्यार और भारी वोटों के आधार पर इस सीजन का विजेता कौन बनेगा. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को प्रीमियर हुआ था, और अब घर के अंदर टॉप-5 फाइनलिस्ट बचे हैं- गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल. फिनाले के लिए वोटिंग लाइनें बंद हो चुकी हैं, हालांकि माना जा रहा है कि टॉप-2 कंटेस्टेंट्स के तय होने के बाद 10 मिनट की लाइव वोटिंग खोली जा सकती है.

Advertisment

वहीं बता दें कि ग्रैंड फिनाले की तैयारियां पिछले दो दिनों से जोर-शोर से चल रही हैं. सभी टॉप-5 प्रतियोगियों ने एक्स-कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस की रिहर्सल की, जबकि सलमान खान 7 दिसंबर की सुबह 11 बजे सेट पर पहुंचकर शूटिंग शुरू कर चुके हैं. फिनाले नाइट में कई गेस्ट भी नजर आएंगे और उनका सेट पर पहुंचना शुरू हो गया है.

बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले बेहद धमाकेदार और चौंकाने वाले ट्विस्ट से भरपूर होगा. कुछ ऐसे एविक्शन भी देखने को मिलेंगे जो दर्शकों को हैरान कर देंगे. वहीं विनर कौन बनेगा और किस कंटेस्टेंट का सफर सबसे पहले खत्म होगा, इन सभी ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 फिनाले में नजर आएंगी अनन्या पांडे, सामने आई ये बड़ी अपडेट

  • Dec 07, 2025 23:54 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: फरहाना भट्ट बनीं Bigg Boss 19 की विनर, सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर जीती ट्रॉफी

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: फरहाना भट्ट बनीं Bigg Boss 19 की विनर, सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर जीती ट्रॉफी



  • Dec 07, 2025 23:45 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान ने थामा दोनों फाइनलिस्ट का हाथ

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान ने थामा दोनों फाइनलिस्ट का हाथ 



  • Dec 07, 2025 23:45 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: 'बिग बॉस 19' के स्टेज पर पहुंचे गौरव और फरहाना

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: 'बिग बॉस 19' के स्टेज पर पहुंचे गौरव और फरहाना



  • Dec 07, 2025 23:35 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 19 को मिले 2 कंटेस्टेंट्स

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 19 को अपने टॉप 2 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. जी हां, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना में से कोई एक विनर बनने वाला है. 



  • Dec 07, 2025 23:32 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: विनर के लिए खुलीं वोटिंग लाइनें

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: विनर के लिए खुलीं वोटिंग लाइनें



  • Dec 07, 2025 23:25 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 2 में जगह नहीं बना पाए प्रणीत मोरे, हुए बेघर

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 2 में जगह नहीं बना पाए प्रणीत मोरे, हुए बेघर



  • Dec 07, 2025 23:12 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान 



  • Dec 07, 2025 23:09 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: रुपाली गांगुली ने गौरव खन्ना को दिया विनर करार

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अनुपमा शो में गौरव खन्ना की को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने गौरव खन्ना को एडवांस में बधाई देते हुए प्रीडिक्ट किया है कि वो ही शो के विनर होने वाले हैं.



  • Dec 07, 2025 23:06 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 3 फाइनलिस्ट

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 3 फाइनलिस्ट में अब प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ने जगह बना ली है. 



  • Dec 07, 2025 23:01 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 को कहा अलविदा

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 को कहा अलविदा



  • Dec 07, 2025 22:54 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान को डांस स्टेप सिखा गए कार्तिक-अनन्या

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान को डांस स्टेप सिखा गए कार्तिक-अनन्या



  • Dec 07, 2025 22:50 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने की फिनाले में एंटी

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म की लीड स्टारकास्ट यानी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टेज पर पहुंच चुके हैं. दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बातें की और साथ ही घरवालों को बधाई दी. 



  • Dec 07, 2025 22:46 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 2 के बीच होगी लाइव वोटिंग!

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 19 के फिनाले के बीच चौंकाने वाली खबर खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप 2 कंटेस्टेंट्स यानी गौरव खन्ना और फरहाना के बीच लाइव वोटिंग कराई जाएगी.



  • Dec 07, 2025 22:35 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सनी लियोनी और करण कुंद्रा स्टेज पर पहुंचे

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: स्टेज पर सनी लियोनी और करण कुंद्रा पहुंच चुके हैं. दोनों अपने आने वाले शो 'स्प्लिट्सविला' के प्रमोशन के लिए पहुचे हैं. अशनूर और अभिषेक बजाज को बुलाकर दोनों ने स्टेज पर छोटा सा गेम भी खेला.



  • Dec 07, 2025 22:34 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: शाहबाज और अमाल ने दमदार दी परफॉर्मेंस

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: ग्रैंड फिनाले में शाहबाज और अमाल ने दमदार परफॉर्मेंस दी.



  • Dec 07, 2025 22:25 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अमाल मलिक हुए घर से बेघर

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अमाल मलिक हुए घर से बेघर 



  • Dec 07, 2025 22:23 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान ने नीलम गिरी और पवन सिंह के साथ लगाए ठुमके

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले के खास मौके पर नीलम गिरी ने पवन सिंह और सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए.



  • Dec 07, 2025 22:17 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: तान्या ने रखा ट्रॉफी का नाम

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल ने ट्रॉफी का नामकरण किया है. उन्होंने ट्रॉफी का नाम 'चमकूलाल' रखा और कहा कि मैं यहां सबसे ज्यादा चमक रही हूं. तुम्हें मेरे साथ ही घर चलना चाहिए.



  • Dec 07, 2025 22:07 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान परिवारों को लेकर आए

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान फाइनलिस्ट के परिवारों को मंच पर लेकर आए. उन्होंने गौरव की पत्नी से पूछा कि क्या वह शो जीतने पर उन्हें पीजी-13 या एडल्ट किस देंगी.



  • Dec 07, 2025 22:04 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: नगमा मिराजकर और आवेज दरबार ने की शादी की घोषणा

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: फिनाले आज तब और भी खास बन गया जब नगमा मिराजकर और आवेज दरबार ने स्टेज पर ही ऐलान कर दिया कि वो दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. दोनों अगले साल रमजान के बाद शादी करेंगे. सबने उन्हें शुभकामनाएं दीं. बता दें दोनों इस शो के एक्स कंटेस्टेंट हैं.



  • Dec 07, 2025 22:00 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 19 के फिनाले में पहुंचे पवन सिंह

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह स्टेज पर आ चुके हैं और आते ही उन्होंने सलमान खान की तरफ देखकर गाना गाया- तोहरा जइसन भाई कहां. 



  • Dec 07, 2025 21:52 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान ने बसीर अली पर साधा निशाना

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान ने शो और नेहल चुडास्मा के बारे में बुरा-भला कहने के लिए बसीर अली पर जमकर निशाना साधा. सलमान ने कहा कि उन्हें अभी भी शो की जरूरत है, इसलिए वह फिनाले के लिए वापस आए हैं.



  • Dec 07, 2025 21:49 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: प्रणित मोरे हुए घर से बेघर

    अमल मलिक और तान्या मित्तल के बाद प्रणित मोरे भी घर से बेघर हो गए हैं. वो तीसरे नंबर पर एविक्ट हुए. जिसके बाद अब 'बिग बॉस 19' को टॉप-2 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जो हैं गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट.



  • Dec 07, 2025 21:45 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: मृदुल ने किया मजेदार कमेंट

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: फरहाना भट्ट को लेकर मृदुल ने कहा कि मैं फरहाना से ज्यादा डिजर्विंग था. क्योंकि ये हमेशा लड़ती रहती है. हालांकि, ये कमेंट उन्होंने सलमान के सवाल पर किया और हंसते हुए किया. ये सबकुछ हल्का-फुल्का और मजेदार टोन में था.



  • Dec 07, 2025 21:32 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान ने गौरव, फरहाना, प्रणित, तान्या और अमल को किया रोस्ट

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: फिनाले में सलमान ने गौरव, फरहाना, प्रणित, तान्या और अमल को जमकर किया रोस्ट



  • Dec 07, 2025 21:27 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: गौरव खन्ना ने डांस से जीता दिल

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: 'बिग बॉस 19' में अपने गेम और लॉजिक से सबका दिल जीतने वाले गौरव खन्ना ने सलमान खान के बाद धुआंधार परफॉर्मेंस दी. 

    Bigg Boss 19 (9)



  • Dec 07, 2025 21:14 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: घर का कोना

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: गौरव, फरहाना, प्रणित, तान्या और अमल ने बताया घर का वो कोना, जिसे कभी भुला नहीं सकेंगे, जो हमेशा उनका रहेगा.



  • Dec 07, 2025 21:13 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप-5 कंटेस्टेंट्स का 'बिग बॉस 19' के नाम सेलिब्रेशन टोस्ट

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप-5 कंटेस्टेंट्स का 'बिग बॉस 19' के नाम सेलिब्रेशन टोस्ट



  • Dec 07, 2025 21:09 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: शुरू ही सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: शुरू ही सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस



  • Dec 07, 2025 21:04 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 4 में आकर बाहर हुईं तान्या मित्तल

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 4 में आकर तान्या मित्तल बाहर हो गई हैं. 



  • Dec 07, 2025 21:00 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: शुरू हुआ ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चूका है. ऐसे में दर्शकों की एक्साइटमेंट भी चरम पर है और सभी ये जानने को बेताब हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा. हालांकि, इसका फैसला अब जल्द ही होने वाला है.  



  • Dec 07, 2025 20:46 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: गौरव खन्ना के सपोर्ट में प्रोड्यूसर राजन शाही

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले प्रोड्यूसर राजन शाही ने अनुपमा टीवी शो में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने शो में गौरव खन्ना के शांत व्यक्तित्व, मैच्योरिटी और थॉटफुल बिहेवियर की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि इसीलिए गौरव को दर्शकों का सम्मान भी मिला है. उन्होंने गौरव को बेस्ट एक्टर्स में से एक बताया है.



  • Dec 07, 2025 20:41 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अभिषेक बजाज ने बताया कौन हो सकता है विनर

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अभिषेक बजाज को एक वीडियो में ये बताते हुए देखा गया है कि उनके हिसाब से या तो गौरव खन्ना या फरहाना भट्ट विनर हो सकती हैं.



  • Dec 07, 2025 20:31 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: फिनाले में पहुंचे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में' फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 19 के फिनाले सेट पर पहुंचे.



  • Dec 07, 2025 20:13 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से लगाया मनोरंजन का तड़का



  • Dec 07, 2025 20:02 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: थोड़ी ही देर में होगी अमाल मलिक की मेलोडियस परफॉर्मेंस

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट अमाल मलिक अपनी मीठी आवाज में ग्रैंड फिनाले की एनर्जी और बढ़ाते दिखेंगे. उनकी दमदार आवाज रात को और भी खास बनाने वाली है. तो आज रात 9 बजे से सलमान खान के शो के रोमांचक फिनाले को देखेने के लिए तैयार हो जाइए.



  • Dec 07, 2025 19:24 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अमाल मलिक का शो से कटा पत्ता

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: इस समय बड़ी खबर सामने आई है कि अमाल मलिक का शो से पत्ता कट गया है. 



  • Dec 07, 2025 19:05 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: गौरव खन्ना को मिला इस एक्स कंटेस्टेंट का साथ

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: गौरव खन्ना ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है और ईशा मालवीय से लेकर राजीव अदातिया सहित कई एक्स-कंटेस्टेंट्स उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.



  • Dec 07, 2025 18:46 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 19 के फिनाले वोटिंग में आया शॉकिंग ट्विस्ट

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: 'बिग बॉस 19' के फिनाले के लिए कुछ वोटिंग ट्रेंड शामिल आए हैं, जिनके मुताबिक, कुछ में गौरव खन्ना आगे चल रहे हैं. हालांकि, 'बिग बॉस वोट इन' के मुताबिक, प्रणित मोरे टॉप पर हैं.



  • Dec 07, 2025 18:20 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अशनूर कौर ने फैंस से कही ये बात

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अशनूर कौर को तान्या मित्तल को जानबूझकर चोट पहुंचाने के कारण फिनाले से कुछ दिन पहले ही बाहर कर दिया गया था. वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर अपने फैंस से कहा था कि वह फिनाले तक रुकना पसंद करतीं.



  • Dec 07, 2025 17:19 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: पवन सिंह को मिली धमकी

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को अज्ञात नंबर से कॉल करके एक अज्ञात शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और धमकी दी कि वो सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करें. 



  • Dec 07, 2025 16:17 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे से जियोहॉटस्टार पर आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचों फाइनल कंटेस्टेंट में से जिसके सिर विनर का ताज सजेगा उसे 50 लाख के आसपास की प्राइज मनी मिल सकती है. 



  • Dec 07, 2025 15:42 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: आयशा सिंह से लेकर दीपिका सिंह तक बिग बॉस 19 के लिए कही ये बात

    टीवी इंडस्ट्री के सितारे आयशा सिंह से लेकर दीपिका सिंह तक बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के लिए कही ये बात 



  • Dec 07, 2025 13:59 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने दिया जबरदस्त परफॉर्मेंस

    बिग बॉस 19 के फिनाले के स्टेज पर धूम मचाने आएंगे शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स. अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से शो की शाम में चार चांद लगाने आ रहे हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे 



  • Dec 07, 2025 13:26 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: तान्या मित्तल वोटिंग में सबसे आगे

    न्यूज़ नेशन की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोल जारी किया है, जिसमें लोग तान्या मित्तल को वोट कर रहे है. तान्या मित्तल अमाल मलिक, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ शो में आगे बढ़ती नजर आ रही हैं. 



  • Dec 07, 2025 12:02 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: वोटिंग लाइन्स हुई बंद

    बिग बॉस तक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर का अपडेट दिया है. जिसमें बताया है कि वोटिंग लाइन्स अब बंद कर दी गई है. साथ ही ये बताया है कि टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के लिए रात में सिर्फ 5 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली जाएंगी.



  • Dec 07, 2025 11:46 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: तान्या मित्तल घर से बेघर?

    बिग बॉस 19 के फैन पेज से बड़ी अपडेट आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि तान्या मित्तल घर से बेघर हो चुकी है.



  • Dec 07, 2025 11:43 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का नाम आया सामने

    सोशल मीडिया पर खबर आए रही है कि, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे टॉप 3 और 4 से बाहर हो गए हैं, और अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल टॉप 3 में पहुंच गए हैं. 



  • Dec 07, 2025 10:14 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: अशनूर कौर-अभिषेक बजाज का कपल डांस

    बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का एक नया प्रोमो सामने आया जिसमें अशनूर कौर और अभिषेक बजाज कपल डांस करते नजर आ रहे हैं.



  • Dec 07, 2025 10:01 IST

    Bigg Boss 19 Grand Finale Live Updates: फरहाना, नेहाल और कुनिका के धांसू परफॉर्मेंस

    बिग बॉस 19 के फिनाले पर फरहाना, नेहाल और कुनिका के धांसू परफॉर्मेंस ने पूरे स्टेज पर आग लगा दी. 



Salman Khan Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Grand Finale Bigg Boss 19 winner
Advertisment