/newsnation/media/media_files/2025/11/19/bigg-boss-19-2-2025-11-19-14-55-25.jpg)
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 Promo: ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक मोमेंट देखने को मिला, जब टीवी स्टार गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला शो में पहुंचीं. जी हां, दोनों की बॉन्डिंग और रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
शुरुआत हुई एक मजेदार किस टास्क से
प्रोमो की शुरुआत में आकांक्षा चमोला कैप्टन शहबाज बडेशा से पूछती नजर आती हैं, 'कैप्टेन शहबाज, क्या हम दोनों किस कर सकते हैं?' इस पर शहबाज मज़ाकिया अंदाज में कहते हैं कि उन्हें वो किस दिखानी है जिससे लगे कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, न कि कोई 'डुप्लिकेट किस'. शहबाज, गौरव और आकांक्षा को लिप-टू-लिप किस करने की बात कहते हैं, जिस पर गौरव ‘फैमिली शो’ का हवाला देकर मना कर देते हैं.
इसके बाद दोनों गाल पर किस कर लेते हैं, जिस पर शहबाज हंसते हुए कहते हैं, 'ये किस होती है? ये तो मैं मृदुल को 20 बार ले लेता था दिन में.'
उनकी यह बात सुनकर घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
रोमांटिक डांस ने बनाया खास माहौल
प्रोमो के आगे सिंगर अमाल मलिक अपनी मधुर आवाज में रोमांटिक गाना गाते नजर आते हैं. उसी दौरान बिग बॉस गौरव और आकांक्षा को एक रोमांटिक डांस टास्क देते हैं. दोनों एक-दूसरे के करीब आते हुए खूबसूरत डांस और रोमांस का रंग जमाते हैं. यह देखकर बाकी घरवाले हैरान रह जाते हैं. गौरव एक पल के लिए ‘आशिकी 2’ का आइकॉनिक चुन्नी वाला पोज भी रीक्रिएट करते हैं, जिसने रोमांटिक माहौल को और भी खास बना दिया.
फैंस हुए कपल की केमिस्ट्री पर फिदा
गौरव और आकांक्षा की प्यारी केमिस्ट्री न केवल घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी खूब पसंद आई. कपल को साथ देखकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार तारीफें कर रहे हैं.
गौरव-आकांक्षा की प्रेम कहानी नहीं है किसी फिल्म से कम
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात के सिर्फ 10 महीने बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. जी हां, साल 2016 में दोनों ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया था. उनकी रियल-लाइफ लव स्टोरी और अब बिग बॉस 19 में दिखाई गई केमिस्ट्री दोनों ही दर्शकों के दिलों को छू रही हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने के बाद भी, इस हसीना की दर्द से भरी रही पर्सनल लाइफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us