/newsnation/media/media_files/2025/11/19/zeenat-aman-birthday-2025-11-19-14-11-10.jpg)
Zeenat Aman Birthday
Zeenat Aman Birthday: हिंदी सिनेमा का इतिहास ऐसी कई एक्ट्रेसेस से भरा हुआ है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी, बिंदास अंदाज और अनोखी पर्सनैलिटी से दर्शकों के दिलों पर राज किया. इन्हीं में से एक हैं जीनत अमान, जो आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. जी हां, 70 के दशक में फेमिना मिस इंडिया और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीतकर सुर्खियों में आने वाली जीनत अमान ने इंडस्ट्री में अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से एक नया दौर शुरू किया था.
फिल्मी करियर की शुरुआत और सफलता
खिताब जीतने के बाद जीनत अमान ने तुरंत ही फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया. उन्होंने द एविल विदिन (1970), हंगामा (1971) और हलचल (1971) जैसी फिल्मों से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1971 में देव आनंद की सुपरहिट फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से मिली. इस फिल्म में जीनत द्वारा निभाया गया ‘जसबीर/जैनी’ का किरदार आज भी याद किया जाता है.
वहीं अपने करियर के दौरान जीनत अमान ने करोड़ों दिल जीते और आज भी उनकी फै़न फॉलोइंग बेहद मजबूत है. उनका अंदाज, उनकी बिंदास एक्टिंग और उनकी स्क्रीन प्रेजेन्स ने उन्हें एक लीजेंड के रूप में स्थापित किया.
अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस
जीनत अमान ने अपने समय के लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, जीतेंद्र के साथ काम किया.
मल्टीटैलेंटेड जीनत अमान धीरे-धीरे अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 1979 की फिल्म ‘कुर्बानी’ के लिए 3 लाख रुपये की फीस ली थी. वहीं ‘धर्मवीर’ के लिए वो 2.05 लाख रुपये चार्ज करती थीं. यह उस समय की सबसे बड़ी फीस में से एक थी, जो उन्हें टॉप-लीडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल करती है.
दर्द से भरी पर्सनल लाइफ
जहां जीनत का करियर बुलंदियों पर था, वहीं उनकी निजी जिंदगी चुनौतियों और दर्द से भरी रही.1978 में उन्होंने अभिनेता संजय खान से शादी की, जो पहले से शादीशुदा थे. शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 1979 में कथित मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न के चलते यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद 1985 में उन्होंने अभिनेता-निर्देशक मज़हर खान से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी संघर्षों से भरा रहा. 1998 में मजहर खान का निधन हो गया. बता दें कि जीनत अमान के दो बेटे हैं अजान खान और जहान खान, जिनके साथ वो आज भी मुंबई में रहती हैं.
जीनत अमान की शानदार नेटवर्थ
कमबैक के बाद जीनत अमान ने कई फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स में छोटे लेकिन प्रभावी किरदार निभाए हैं. वो अपनी लाइफ को बेहद शांति और प्राइवेसी के साथ जीती हैं. उनकी संपत्तियों में मुंबई में उनका खूबसूरत घर, महाराष्ट्र के काशीद में सी-फेसिंग हॉलीडे होम ‘ज़ेफिर हाउस’ शामिल है. वहीं कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जीनत अमान की कुल नेटवर्थ लगभग 240 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस हर महीने लगभग 10 लाख रुपये और सालाना करीब 2 करोड़ रुपये कमाती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us