/newsnation/media/media_files/2025/12/23/farrhana-bhatt-gaurav-khanna-farah-khan-2025-12-23-17-13-49.jpg)
Farrhana Bhatt Gaurav Khanna Farah Khan Photograph: (Farah Khan)
Bigg Boss 19 Runner Up Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के कुकिंग व्लॉग में नजर आईं. इस खास मुलाकत के दौरान दोनों ने न सिर्फ खाने के साथ-साथ दिल खोलकर गपशप की, बल्कि बिग बॉस से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी साझा किए. बातचीत में शो के विनर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का जिक्र भी हुआ जिसे लेकर फराह ने खुलकर अपनी राय रखी. फराह और फरहाना की ये बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है, जहां हंसी-मजाक के साथ बिग बॉस की अंदरूनी बातें भी सामने आईं.
'अभी जीके से एलर्जी है इसको'
दरअसल, फराह ने फरहाना से पूछा कि वो गौरव की पार्टी में क्यों नहीं गई थीं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि शो से बाहर आने के बाद उन्हें चेहरे पर एलर्जी हो गई थी. इसलिए वो नहीं जा सकीं. जिसके बाद फराह बोलीं, 'अभी जीके से एलर्जी है इसको.' इस दौरान फराह खान ने फरहाना भट्ट के सामने गौरव खन्ना घर के अंदर फेक नहीं थे इसको लेकर भी अपनी बता रखी. फराह ने कहा, 'सब कहते हैं कि वो अंदर फेक कर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि वो ऐसा ही है.' जिसके बाद फरहाना ने कुछ जवाब नहीं दिया बस फरहा की बात पर हामी भर दी. फराह ने मास्टरशेफ के दिनों को याद करते हुए भी कहा कि, 'गौरव वही इंसान था, जो 'मास्टरशेफ' में भी था और 'हर कोई उससे चिढ़ जाता था.'
फरहाना ने शेयर किया था पोस्ट
इससे पहले बिग बॉस 19 फेम फरहाना भट्ट ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें फराह खान (Farah Khan) के व्लॉग की वीडियो शेयर करते हु उन्होंने लिखा था- 'फाइनली मुझे फराह खान के साथ अपनी असली कुकिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिला.' वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'जब फराह खान गौरव की तारीफ कर रही थीं, तब आपके एक्सप्रेशन्स बहुत मजेदार थे.'
Your expressions when Farah Khan was praising GK were so funny😂😭
— Abhinav Sharma (@sharmag_twt) December 22, 2025
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक को खिलाई ऐसी चीज, टेस्ट कर नेशनल जीजू बोलें- 'फार्ट जैसी स्मैल क्यों'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us