/newsnation/media/media_files/2025/09/03/farhana-baseer-2025-09-03-17-38-25.jpg)
Farhana-Baseer Photograph: (@jiohotstarreality)
Farhana Bhat-Baseer Ali: 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के घर में पहले विकेंड के वार के बाद घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े और आपसी तनातनी बढ़ती जा रही है. नॉमिनेशन हो या खाने को लेकर लड़ाई कंटेस्टेंट के बीच गरमा गर्मी होने लगी है. इस बीच घर में दो कंटेस्टेंट बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. दोनों ने एक दूसरे को काफी बुरा भला कहा. लेकिन अब दोनों के बीच हालत बदल चुके हैं. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें दोनों के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिली है.
बसीर ने फरहाना की मदद की
'बिग बॉस 19' में कुछ दिनों पहले बसीर ने गुस्से में आकार फरहाना का समान तोड़ने के साथ-साथ उनके बेड पर बिछे गद्दे को उठाकर बाहर फेंक दिया था. लेकिन अब उन्होंने इसे वापस रख दिया है और बेड शीट भी बिछाई. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है. उसमें फरहाना भट्ट घरवालों से पूछती हैं कि उनकी बेडिंग को अंदर लेकर कौन आया है? इस पर नगमा मिराजकर, बसीर अली का नाम लेती हैं. ये सुनने के बाद फरहाना अजीब से मुंह बनाते हुए कहती हैं कि ये सूरज कहां से चढ़ा है? तभी जीशान मजाकिया अंदाज में फरहाना को चिढ़ाने की कोशिश करते हैं.'
बसीर ने क्या कहा?
प्रोमो में आगे बसीर अली को कहते हुए सुना जाता है कि उनका मूड अच्छा था. वह फरहाना से कहते हैं- 'प्यार से बोलकर देखोगे तो जान हाजिर कर देंगे. ये सुनते ही घरवाले फरहाना और बसीर को लेकर बात करने लगते हैं. लोगों का कहना है कि दोनों ही प्यार में पड़ने वाले हैं. वहीं जीशान कहते हैं कि दोनों की शादी होगी. इतना ही नहीं प्रोमो में अन्य घरवाले फरहाना और बसीर के लिए रोमांटिक गाना गाने लगते हैं. दूसरे तरफ इस बार घर में पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेशन का शिकार हुए है. जिनमें अवेज दरबार, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक शामिल हैं.