/newsnation/media/media_files/2025/11/22/bigg-boss-19-3-2025-11-22-07-46-07.jpg)
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस 19’ के घर में एक और धमाकेदार वीकेंड का वार आने वाला है. जी हां, शो जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे एविक्शन को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. वहीं खबरों के मुताबिक, इनमें से एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म भी हो चुका है.
ग्रैंड फिनाले की तारीख
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने की खबरें हैं. भले ही मेकर्स ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन शो इस समय 13वें हफ्ते में है और सीजन 15वें हफ्ते में समाप्त होगा.
इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
घर के मौजूदा कैप्टन शहबाज बदेशा को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट किया गया है. नॉमिनेशन में गौरव खन्ना, मालती चाहर, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अमल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे शामिल हैं. वहीं शुरुआती वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, गौरव खन्ना सबसे अधिक वोटों के साथ सुरक्षित दिख रहे हैं.
सलमान खान की फटकार
वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई घरवालों को जमकर लताड़ा. सलमान, शहबाज और अमल से बिग बॉस के प्रति कही गई टिप्पणियों और घर छोड़ने की धमकी से बेहद नाराज थे. उन्होंने अमल से कहा, 'जब तक मैं तुमसे बात न करूं, मुझसे बात मत करना.' साथ ही एक मजेदार टास्क के दौरान सलमान ने फरहाना और उनकी मां को लेकर कहा कि फरहाना की मां बेहद प्यारी हैं, जबकि फरहाना घर में अक्सर लड़ती-झगड़ती दिखती हैं. उन्होंने हंसी-मजाक में पूछा कि फरहाना अपनी मां पर गई हैं या उनकी मां उन पर.
कुनिका सदानंद हुईं शो से बाहर
सोशल मीडिया और विश्वसनीय रिपोर्ट्स के अनुसार, कुनिका सदानंद का इस हफ्ते घर से एलिमिनेशन हो गया है. साथ ही खबर है कि मालती चाहर को सबसे कम वोट मिलने के कारण वह दूसरी एविक्टेड कंटेस्टेंट हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: नरगिस फाखरी को गिफ्ट में मिली 10 करोड़ की कार, पति टोनी बेग ने दिया शानदार सरप्राइज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us