/newsnation/media/media_files/2025/11/22/nargis-fakhri-husband-gifted-car-to-her-2025-11-22-07-25-34.jpg)
Nargis Fakhri Husband Gifted Car to Her
Nargis Fakhri Husband Gifted Car to Her: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपना 46वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. बता दें, उनका जन्मदिन 20 अक्टूबर को था, लेकिन उन्हें सबसे बड़ा तोहफ़ा अब मिला है और वो भी कोई साधारण नहीं, बल्कि 10.3 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी रोल्स-रॉयस कार. जी हां, इसकी तस्वीर खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर जताई खुशी
नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई नीली Rolls-Royce Cullinan के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. वहीं उन्होंने कैप्शन में मज़ाकिया अंदाज में लिखा, 'मैं अब सोच रही हूं कि मेरा #2026 जन्मदिन का तोहफ़ा क्या होगा @tb, मुझे जन्मदिन मुबारक हो!' इसके अलावा, एक तस्वीर में वो चटक लाल रंग की ड्रेस में रेगिस्तान में अपनी कार के बोनट पर बैठी दिखाई दे रही हैं. बड़े लाल रिबन से सजी ये कार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और फैंस लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नरगिस फाखरी की शादी
नरगिस फाखरी ने फरवरी 2025 में अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन टोनी बेग से कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स के एक आलीशान होटल में गुपचुप शादी की थी. लॉस एंजिल्स में रहने वाले टोनी और नरगिस करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल थे, और फ़ोटो लीक न हों इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
नरगिस फाखरी का वर्कफ्रंट
फिल्मी करियर की बात करें तो नरगिस इन दिनों मिलाप जावेरी की फिल्म ‘मस्ती 4’ में नजर आ रही हैं. इससे पहले वह कॉमेडी थ्रिलर ‘हाउसफुल 5’, जो 6 जून 2025 को रिलीज हुई थी, में भी दिखाई दी थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us